अमरावती : आंध्र प्रदेश में अनंतपुरम जिले के अमरपुरम मंडल में हेमवती में रंगन्ना नाम के एक व्यक्ति ने अपने बड़े भाई लक्ष्मण को सौ रुपये में मार डाला. दरअसल, उनकी मां को पेंशन मिलती है. उन्होंने बड़े बेटे के लिए 300 और छोटे बेटे के लिए 200 रुपये दिए. इससे छोटे बेटे रंगन्ना को गुस्सा आ गया और उसने अपने भाई को 100 रुपये अधिक देने पर माता-पिता पर हमला कर दिया.
जानिए कहां सिर्फ 100 रुपये के लिए भाई ने कर दी भाई की हत्या - आंध्र प्रदेश में अनंतपुरम जिला
आंध्र प्रदेश में अनंतपुरम जिले के अमरपुरम मंडल में हेमवती में 100 रुपये को लेकर एक भाई ने उसके बड़े भाई की हत्या कर दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने आगे की कार्रवाई की है.
killed
यह भी पढ़ें-हिरासत में अफ्रीकी नागरिक की मौत के बाद प्रदर्शन, लाठीचार्ज, जानें पूरा मामला
अपने माता-पिता पर हमले को रोकने आए उसके बड़े भाई लक्ष्मण पर भी रंगन्ना ने डंडे से हमला किया. इस घटना में लक्ष्मण पर गंभीर हमला किया गया और मौके पर ही उनकी मौत हो गई. घटना की शिकायत लक्ष्मण की पत्नी ने पुलिस से की. रंगन्ना फिलहाल मौके से फरार है और पुलिस उसका पता लगा रही है. मृतक लक्ष्मण के दो बच्चे हैं.