दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Man Ki Baat: कार्यक्रम के 100वें एपिसोड पर बोले ओडिशा के राज्यपाल- लाखों लोगों को राष्ट्र निर्माण के लिए किया प्रेरित - गुजरात के राज्यपाल आचार्य देवव्रत

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम का 100वां एपिसोड रविवार को प्रसारित किया है. इस कार्यक्रम को लेकर ओडिशा के राज्यपाल गणेशी लाल ने कहा कि कार्यक्रम ने लाखों लोगों को राष्ट्र निर्माण के लिए प्रेरित किया है. वहीं दूसरी ओर गुजरात के राज्यपाल आचार्य देवव्रत ने भी इस कार्यक्रम को देश को एक सूत्र में बांधने वाला बताया है.

Prime Minister Narendra Modi
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

By

Published : Apr 30, 2023, 11:01 PM IST

भुवनेश्वर: ओडिशा के राज्यपाल गणेशी लाल ने रविवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के रेडियो कार्यक्रम 'मन की बात' ने लाखों लोगों को राष्ट्र निर्माण के लिए प्रेरित किया है. यहां स्थित राजभवन में, मन की बात कार्यक्रम की 100वीं कड़ी का प्रसारण करने के लिए प्रसार भारती और सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने विशेष व्यवस्था की थी.

कार्यक्रम के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पद्म श्री विजेता डी प्रकाश राव के योगदान को याद किया, जो कटक में चाय की दुकान चलाते थे और अपने जीवन का लक्ष्य वंचितों को शिक्षा देना बना लिया था. राव का जनवरी 2021 में निधन हो गया था.

प्रधानमंत्री मोदी ने मन की बात के जरिए देश को एकुजट किया: आचार्य देवव्रत

वहीं दूसरी ओर गुजरात के राज्यपाल आचार्य देवव्रत ने भी कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने मन की बात रेडियो कार्यक्रम के जरिए देश को एकता के सूत्र में बांधा. राजभवन में आयोजित कार्यक्रम की 100वीं कड़ी के विशेष प्रसारण के दौरान उन्होंने कहा कि पूरी दुनिया में शायद यह इकलौता ऐसा उदाहरण हो जिसमें किसी प्रधानमंत्री ने इतनी लंबी अवधि तक नियमित रूप से अपने देश के नागरिकों से रेडियो के माध्यम से संवाद किया हो.

इस कार्यक्रम में, राज्यपाल ने गुजरात के 18 गणमान्य लोगों को सम्मानित भी किया, जिनका उल्लेख मोदी ने 'मन की बात' के दौरान किया था. एक विज्ञप्ति में कहा गया है कि अब तक प्रसारित मन की बात के एपिसोड में प्रधानमंत्री मोदी ने गुजरात के 22 व्यक्तियों और संगठनों का जिक्र किया. मोदी ने पूरे भारत के कुल 700 व्यक्तियों और 300 संगठनों का उल्लेख किया.

राज्यपाल ने कहा कि मोदी का व्यक्तित्व, साथ ही उनके विचार और दृष्टिकोण हमेशा राष्ट्र को समर्पित रहा है. उन्होंने कहा कि कार्यक्रम ने आम नागरिकों को अपने-अपने क्षेत्रों में नयी ऊंचाइयों को छूने का अधिकार दिया है और प्रधानमंत्री मोदी ने निस्वार्थ भाव से सेवा करने वाले लोगों को वैश्विक मान्यता दिलाई है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने प्रयास किया ताकि इस देश के लोग एक-दूसरे को प्रेरित कर सकें.

पढ़ें:Karnataka Assembly Election: राज्य में राजनीतिक अस्थिरता के लिए परिवारवादी कांग्रेस और जद(एस) जिम्मेदार: पीएम मोदी

गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने अपने साथी पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ अहमदाबाद शहर के घाटलोडिया विधानसभा क्षेत्र में कार्यक्रम को सुना, जिसका वे प्रतिनिधित्व करते हैं. पटेल ने ट्वीट किया कि माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र भाई मोदी के 'मन की बात' के 100वें संस्करण को मेरे बूथ नंबर 95 पर साथी पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ सुनने का अवसर बहुत ही प्रेरक था. माननीय प्रधानमंत्री अपने ऊर्जावान विचारों के साथ प्रौद्योगिकी के माध्यम से लगातार हमारा मार्गदर्शन करते रहे हैं.

(पीटीआई-भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details