पुणे:महाराष्ट्र के पुणे से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. यहां वडगांव शेरी के सोमनाथ नगर में एक सिलाई की दुकान चलाने वाली महिला ने हाल ही में एक कर्मचारी को काम से निकाल दिया था जिसपर कर्मचारी ने गुस्से में महिला के उपर पेट्रोल छिड़क कर आग लगा दी. इस दौरान महिला ने भी कर्मचारी को पकड़ लिया जिससे हादसे में दोनों झुलस गए. वहीं महिला को बचाने गया आरोपी का दोस्त भी आग से झुलस गया. घटना, 25 अप्रैल को रात 11 बजे घटी.
काम से निकाला तो गुस्से में मालकिन को लगा दी आग, महिला ने जलाने वाले को पकड़ा, दोनों की मौत - काम से निकाला तो मालकिन को लगाई आग
पुणे में एक कर्मचारी ने काम से निकाले जाने पर महिला को पेट्रोल छिड़ककर जलाने का प्रयास किया. हादसे में झुलसकर दोनों की मौत हो गई.
यह भी पढ़ें-23 वर्षीय युवक ने नाबालिग को घर बुलाकर लगा ली आग, दोनों अस्पताल में भर्ती
हादसे में गंभीर रूप से झुलसे दोनों लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया था. इसके बाद महिला को आग के हवाले करने वाले व्यक्ति की इलाज के दौरान ही मौत हो गई. वहीं अगले दिन सुबह करीब 11 बजे महिला की भी मौत हो गई. मामले में चंदननगर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ हत्या के प्रयास का मामला दर्ज कर लिया है. सिलाई की दुकान चलाने वाली महिला का नाम बाला नोया जर्नी(32) बताया जा रहा है. वहीं आरोपी का नाम मिलिंद गोविंदराव नाथसागर है.