नई दिल्ली :लंबे समय से 'सिख फॉर जस्टिस' और पाकिस्तान की एजेंसी आईएसआई के लिए काम कर रहे एक जासूस को पंजाब पुलिस ने चंडीगढ़ से गिरफ्तार किया. सूत्रों ने गुरुवार को यह जानकारी दी. पुलिस उपाधीक्षक (DSP) गुरचरण सिंह और इंस्पेक्टर मनप्रीत सिंह के नेतृत्व में ऑपरेशन सेल की एक टीम ने आरोपी को गिरफ्तार किया. उसकी पहचान 40 वर्षीय त्रिपेंदर सिंह के रूप में हुई, जो लंबे समय से चंडीगढ़ के सेक्टर 40 में रह रहा था.
आरोपी कई सालों से इंटर-सर्विसेज इंटेलिजेंस (ISI) और सिख फॉर जस्टिस को सूचनाएं भेज रहा था. उसने पंजाब और भारत के अन्य भागों के महत्वपूर्ण स्थानों के बारे में जानकारी भेजी. उसने सरकारी भवनों समेत महत्वपूर्ण जगहों के फोटो और नक्शे भी भेजे. एक सूत्र ने कहा, उसने पंजाब पुलिस की बिल्डिंग और वरिष्ठ अधिकारियों के कार्यालयों के वीडियो भी आईएसआई संचालकों को भेजे. आईएसआई इसके बदले उसे अच्छी कीमत देती थी.