नई दिल्ली : दिल्ली पुलिस ने नरेला इलाके में एक 14 वर्षीय लड़की के साथ कथित तौर पर बलात्कार और उसकी हत्या करने के आरोप में 32 वर्षीय एक व्यक्ति को मंगलवार को गिरफ्तार किया गया. पुलिस ने बताया कि आरोपी की पहचान सुनील के रूप में हुई है जो उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले का निवासी है. नरेला के एक ग्रामीण लड़की के पिता की शिकायत पर 15 फरवरी को अपहरण का मुकदमा दर्ज किया गया था.
19 फरवरी को उसी गांव में नेल पॉलिश की बोतलों के ढक्कन बनाने का व्यवसाय चलाने वाले राहुल राय नाम के शख्स ने पुलिस को बताया कि झांसी से वापस आकर जब उसने अपनी दुकान खोली तो उसके अंदर से दुर्गंध आ रही थी. राय ने बताया कि उसके साथ काम करने वाला सुनील नाम का एक मजदूर भी लापता है. उसके बाद पुलिस ने उस दुकान की तलाशी ली, जहां बालिका का आंशिक रूप से क्षत-विक्षत शव बोरियों में रखे गाय के गोबर के ढेर के नीचे मिला था.
पुलिस ने बताया कि जांच के दौरान 20 फरवरी को राम सचे उर्फ सचिन नाम के एक व्यक्ति को गांव के बाहरी इलाके से गिरफ्तार किया गया जब वह मुंबई भागने की फिराक में था. पुलिस ने कहा कि पूछताछ में पता चला कि उसने सुनील के साथ 12 फरवरी को मेट्रो विहार में शराब पी और किशोरी को बुलाने की योजना बनाई थी. आरोपी ने लड़की को बुलाया, उसके साथ बलात्कार किया और फिर गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी.