रायपुर :छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव शहर में नाबालिग से दुष्कर्म करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है. बताया गया है कि 12 वर्षीय लड़की का सौतेले पिता उसके साथ तीन साल से बलात्कार कर रहा था. पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी.
बता दें, डोंगरगढ़ के मूल निवासी 31 वर्षीय आरोपी को पीड़िता की बड़ी बहन (16 वर्षीय) की शिकायत के आधार पर शुक्रवार को गिरफ्तार किया गया है. आरोपी नाबालिग लड़की को डरा धमकाकर पिछले तीन साल से उसके साथ दुष्कर्म कर रहा था, जिससे तंग आकर पीड़िता की बड़ी बहन ने पुलिस से शिकायत की.