दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

नाबालिग से दुष्कर्म के मामले में 63 वर्षीय व्यक्ति को उम्रकैद - नाबालिग लड़की का यौन शोषण

असम के धुबरी की एक अदालत ने नौ साल की बच्ची से दुष्कर्म के मामले में 63 साल के व्यक्ति को उम्रकैद की सजा सुनाई है.

Court
कोर्ट

By

Published : Nov 24, 2022, 4:18 PM IST

धुबरी : नौ साल की बच्ची से दुष्कर्म के मामले में 63 साल के व्यक्ति को एक स्थानीय अदालत ने पॉक्सो कानून के तहत उम्रकैद की सजा सुनाई है. धुबरी की अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश सह विशेष न्यायाधीश (पॉक्सो), पोली काटोकी ने बुधवार को व्यक्ति को दोषी करार दिया और सश्रम कारावास की सजा सुनाई.

दोषी पर कानून की धारा छह के तहत 50,000 रुपये का जुर्माना भी लगाया गया है. इस अपराध को आठ महीने पहले अंजाम दिया गया था, जब बच्ची अपने घर पर अकेली थी. पीड़िता ने अपने माता-पिता को घटना की जानकारी दी और उन्होंने ग्रामीणों के साथ मिलकर आरोपी को पकड़ा तथा उसके खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई. पुलिस ने पॉक्सो कानून की विभिन्न धाराओं के तहत आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details