बेंगलुरु:कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में रविवार को एक व्यक्ति कार में मृत पाया गया. उसके शरीर पर गोलियों के निशान थे. पुलिस ने यह जानकारी दी. उसका शव नेतिगेरे गांव में एक कार में मिला था. पुलिस सभी दृष्टिकोणों से घटना की जांच में जुटी है.
पुलिस को शक है कि प्रदीप (47) ने खुद को गोली मारी है. हालांकि, इस घटना की जांच चल रही है और मौत के वास्तविक कारणों का पता लगाने के लिए एक फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंच गई है. पुलिस ने कहा कि घटनास्थल से एक कथित सुसाइड नोट भी मिला है, जिसमें एक राजनेता और पांच अन्य के नाम तथा फोन नंबर हैं.
बता दें कि कर्नाटक में नए साल के जश्न के दौरान कई घटनाओं में पांच लोगों की मौत हो गई. शिवमोगा में पार्टी के दौरान गोली चलने से एक व्यक्ति की मौत हो गई. जिस व्यक्ति ने गोली चलाई, उसकी हार्ट अटैक से मौत हो गई (Youth died by accidental firing).
शनिवार की रात नए साल का जश्न मनाने के दौरान एक युवक को गलती से गोली लग गई (Youth died by accidental firing). इसी दौरान गोली चलाने वाले व्यक्ति की हार्ट अटैक से मौत हो गई. यह घटना शिवमोगा में हुई. शिवमोगा में गोपाला ग्लास हाउस के मालिक मंजूनाथ ओलेकर ने अपने विद्यानगर स्थित आवास पर नए साल की पार्टी रखी थी.
ये भी पढ़ें- कर्नाटक : पूर्व मंत्री रेड्डी की पत्नी ने लांच किया पार्टी की झंडा
पार्टी में मंजूनाथ के बेटे के दोस्त भी थे. जैसे ही रात के 12 बजे मंजूनाथ ओलेकर ने नए साल के स्वागत के लिए बंदूक से गोली चला दी. गोली पार्टी में आए विनय नाम के युवक को लगी. घायल विनय को तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया. पुलिस सूत्रों ने कहा कि इस घटना के बाद घबराए मंजूनाथ ओलेकर की दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई. पुलिस के अनुसार इलाज के दौरान विनय की भी मौत हो गई.
(एक्सट्रा इनपुट भाषा)