रांची:राजधानी रांची के पुंदाग इलाके में एक शख्स ने अपने ही साले पर सिर्फ इसलिए गोली चला दी क्योंकि उसने पूछने पर पत्नी का पता नहीं बताया (Man fired at his brother in law). हालांकि इस वारदात में जिस युवक पर गोली चली वह बाल बाल बच गया. गोलीबारी की पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है. सीसीटीवी फुटेज में साफ नजर आ रहा है कि इमरान अंसारी ने तीन फायर किया है.
Jharkhand: साले से पूछा बीवी का पता, नहीं बताया तो कर दी फायरिंग, देखें VIDEO
रांची में एक व्यक्ति ने अपने साले पर सिर्फ इसलिए गोली चला दी क्योंकि उसने उसकी पत्नी का पता नहीं बताया था (Man fired at his brother in law). फिलहाल पुलिस आरोपी को गिरफ्तार करने की कोशिश कर रही है.
क्या है पूरा मामला:जानकारी के अनुसार पुनदाग ओपी क्षेत्र के इलाही नगर में रहने वाले बबन अंसारी की बहन की शादी इमरान नाम के युवक से हुई है. कुछ दिन से बबन अंसारी की बहन अपने घर से गायब है. इमरान को शक था कि उसकी पत्नी मायके में ही है, लेकिन उसके ससुराल वाले उसका पता नहीं बता रहे हैं. इसी गुस्से में गुरुवार की दोपहर इमरान हथियार लेकर अपने ससुराल पहुंच गया, वहां उसने पहले तो जमकर हंगामा किया, इसके बाद ही जब कोई घर से बाहर नहीं निकला तब इमरान बाहर घर के बाहर ही इंतजार करने लगा. इस बीच में वह अपने पास रखें पिस्टल को कॉक कर लेता है. इसके बाद जैसे ही उसका साला बबन घर से बाहर निकलकर उससे पूछताछ करने पहुंचा इमरान ने उस पर फायर कर दिया. हालांकि गोली बब्बन को नहीं लगी, इसके बाद एक बार फिर इमरान गोली चलाई लेकिन मिस फायर होने की वजह से गोली नहीं चली. यह सब देख बबन मौके से फरार हो गया. उसे भागता देख इमरान ने फिर से फायर किया, लेकिन इस बार भी गोली नहीं लगी. तीन गोली चलाने के बाद इमरान मौके से फरार हो गया.
पुलिस तलाश में जुटी:गोली चलने की सूचना मिलने पर पुनदाग पुलिस मौके पर पहुंची और पूरे मामले की जानकारी लेकर इमरान की तलाश में जुटी हुई है. सीसीटीवी फुटेज में यह साफ नजर आ रहा है कि अगर इमरान का निशाना नहीं चूकता तो बबन की जान चली जाती.