नई दिल्ली/पटना: लोक जनशक्ति पार्टी पर वर्चस्व को लेकर चाचा पशुपति पारस और भतीजा चिराग पासवान के बीच घमासान मचा हुआ है.
इस बीच एक व्यक्ति ने मुजफ्फरपुर की एक अदालत (Muzaffarpur court) में लोकसभा में लोजपा के नेता (Leader of LJP) पशुपति कुमार पारस (Pashupati Kumar Paras), पार्टी के सांसद प्रिंस राज और अन्य के खिलाफ 'पार्टी के सांसदों को गुमराह करने और पार्टी का नेतृत्व करने की साजिश रचने' के लिए शिकायत दर्ज कराई. मामले की सुनवाई 21 जून को होगी.
गौरतलब है कि लोक जनशक्ति पार्टी दो धड़ों में बंट गई है. पार्टी के बागी सांसदों ने चिराग पासवान (Chirag Paswan) को पार्टी के संसदीय दल के नेता पद से हटा दिया है. उन्होंने पशुपति पारस पासवान को नया नेता चुना है. वहीं, चिराग पासवान ने सांसद पशुपति कुमार पारस समेत चार सांसदों को पार्टी से निकालने की घोषणा की थी.
चिराग के पास नहीं सांसदों को निकालने का पॉवर : पारस