वाराणसी:धर्म नगरी काशी (kashi) से एक दिल दहला देने वाला वीडियो सोशल (social media) पर वायरल हो रहा है. यहां अपने भतीजे की बारात में नाच रहे फूफा की मजह 5 सेकेंड में मौत हो जाती है, जिसके चलते शादी वाले इस घर में खुशियां मातम में बदल गईं.
UP: भतीजे की शादी में नाच रहे फूफा के 5 सेकेंड में निकले प्राण, देखें Video - मंडुआडीह में डांस के दौरान मौत
वाराणसी में अपने भतीजे की शादी में डांस करते-करते एक शख्स गिर गया, जिससे उसकी मौत हो गई. वहीं, घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
दरअअसल, वाराणसी के बड़ी पियरी इलाके के रहने वाले मनोज अपने साले के लड़के की शादी में मंडुआडीह आए थे. बारात लखनऊ की ओर निकलने वाली थी. दूल्हे के रिश्तेदार लोग ढोल-नगाड़े पर नाच रहे थे. फूफा मनोज भी डांस करने लगे, तभी वह अचानक जमीन पर गिर पड़े और अचेत हो गए. लोगों ने आनन-फानन में मनोज को नजदीकी अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया, जिसके बाद शादी की खुशियां मातम में बदल गईं. वहीं, मनोज की मौत का कारण कार्डियो अरेस्ट बताया जा रहा है.
यह भी पढ़ें-आसियान 'समन्वय-2022': रक्षामंत्री राजनाथ सिंह के सामने जाबांजों ने आसमान में दिखाए हवाई करतब