तिरुवनंतपुरम (केरल) : शहर में एक महिला को कथित रूप से परेशान करने को लेकर हिरासत में लिए गए 40 वर्षीय एक व्यक्ति की सोमवार को सीने में दर्द होने के बाद मौत हो गयी. पुलिस ने बताया कि इस व्यक्ति की पहचान सुरेश कुमार के रूप में हुई है जो तिरुवनंतपुरम के समीप के जुदगिरकुन्नू के नेल्लियोडे का निवासी था. कुमार और चार अन्य को तिरुवनंतपुरम शहर पुलिस सीमाक्षेत्र में पुलिस ने हिरासत में लिया था. उनके विरुद्ध एक महिला ने परेशान करने की शिकायत दर्ज करायी थी.
केरल में पुलिस हिरासत में एक व्यक्ति की मौत, लोगों ने उत्पीड़न का लगाया आरोप
महिला को कथित रूप से परेशान करने के मामले में हिरासत में लिए गए एक व्यक्ति की सोमवार को सीने में दर्द होने के बाद मौत हो गयी. इससे नाराज लोगों ने थाने में पहुंचकर कथित रूप से उत्पीड़न का आरोप लगाते हुए दोषी पुलिस अफसरों के खिलाफ एफआईआर करने की मांग की.
केरल में पुलिस हिरासत में एक व्यक्ति की मौत
कुमार ने सोमवार सुबह छाती में दर्द की शिकायत की जिसके बाद उसे अस्पताल ले जाया गया. डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. इस बीच, यह खबर फैलने के बाद कई स्थानीय लोग थाने पहुंच गये और दावा किया कि हवालात में कुमार का कथित रूप से उत्पीड़न किया गया. इन लोगों ने संबंधित पुलिस अधिकारियों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करने की मांग की.
ये भी पढ़ें -NBFC से 20 करोड़ रुपए की धोखाधड़ी के मामले में एक आरोपी गिरफ्तार