दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

कर्नाटक के चिक्कमगलुरु में हाथी के हमले में व्यक्ति की मौत

कर्नाटक के चिक्कमगलुरु जिले में हाथियों के हमले में एक व्यक्ति की मौत हो गई. वन विभाग के अफसरों के द्वारा कोई कार्रवाई नहीं किए जाने से लोगों में नाराजगी है.

one person died in elephant attack
हाथी के हमले से एक व्यक्ति की मौत

By

Published : Aug 15, 2022, 8:19 PM IST

Updated : Aug 15, 2022, 8:36 PM IST

चिक्कमगलुरु :कर्नाटक के चिक्कमगलुरु जिले में हाथियों के हमले में एक व्यक्ति की मौत हो गई. हाथियों के द्वारा इतनी बेदर्दी से मारा गया था कि शव से सारे कपड़े फट गए थे. वहीं वहीं लाश से करीब आधा किलोमीटर की दूरी पर उसके जूते मिले. घटना बनकल थाना क्षेत्र की है.

लोगों के पहुंचने के बाद जंगल की ओर जाते हाथी

घटना के बारे में बताया जाता है कि हरगोडु गांव के रहने वाले 52 वर्षीय आनंद देवाडिया रविवार की शाम को घर के पीछे गाय को ढूंढ रहे थे. इसी दौरान हाथी ने उन पर हमला कर दिया और शव को घटीसते हुए जंगल की तरफ ले गए. वहीं दूसरी तरफ घर के लोगों को आनंद के बारे में यही पता था कि वह कहीं गया हुआ है और वापस आ जाएगा, उन्हें हादसे के बारे में कोई जानकारी नहीं थी. लेकिन आनंद के सुबह तक घर नहीं आने पर स्थानीय लोगों ने घर के पीछे जंगल में दो समूह बनाकर तलाश शुरू की.

इसी दौरान पता चला की हाथी के द्वारा उसे मार डाला गया है. वहीं आनंद के शव को जंगल में घसीटने की वजह से पेड़ों में फंसने के कारण सारे कपड़े फट चुके थे. हालांकि स्थानीय लोगों शव के पास पहुंचने के बाद हाथियों के वहां से जाने का क्रम शुरू हुआ. बता दें कि मुदिगेरे तालुक के पहाड़ी हिस्से में एक सप्ताह से 13 हाथियों का झुंड घूम रहा है. घटना को लेकर स्थानीय लोगों ने इस बात पर नाराजगी जताई है कि वन अधिकारियों को इसकी सूचना देने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं की.

ये भी पढ़ें - केरल: जंगली हाथी के हमले में पुलिस अधिकारी घायल

Last Updated : Aug 15, 2022, 8:36 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details