उदयपुर.जिले में मंगलवार को एक पिता ने अपने तीन बच्चों के साथ आत्महत्या कर ली. घटना की सूचना मिलने पर स्थानीय थाना पुलिस मौके पर पहुंची और चारों शव को कब्जे में लेकर अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया. प्राथमिक जानकारी में सामने आया है कि आर्थिक स्थिति ठीक नहीं होने के कारण व्यक्ति ने तीनों बच्चों के साथ आत्महत्या कर ली.
एसपी विकास शर्मा ने बताया कि ये घटना उदयपुर के कोटड़ा थाना की मामेर इलाके का नाकारा गांव की है. यहां एक पिता ने अपने ही 3 बच्चों के साथ खुदकुशी कर ली. फिलहाल आत्महत्या करने के पीछे के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है. एसपी शर्मा ने बताया कि मामला सामने आने के बाद ही जांच के लिए अधिकारी जुटे हुए हैं. पुलिस अधिकारी ने बताया कि मृतक की पत्नी का निधन 4 वर्ष पूर्व हुआ था. प्राथमिक तौर पर सामने आया कि पूरा परिवार डिप्रेशन में चल रहा था.