दार्जिलिंग/कलिम्पोंग (पश्चिम बंगाल): पश्चिम बंगाल के दार्जिलिंग में शुक्रवार को भूस्खलन के कारण एक घर ढह जाने से 59 वर्षीय एक व्यक्ति की मौत हो गई. पुलिस ने यह जानकारी दी. यह घटना दार्जिलिंग के तकबर ब्लॉक के पाटबुंग के डांडा गांव में हुई. पुलिस के मुताबिक, लगातार बारिश के बाद अचानक हुए भूस्खलन के कारण मकान ढह गया. हादसे में मारे गए व्यक्ति की पहचान दार्जिलिंग के पाटबुंग इलाके के निवासी बाबूलाल राय के रूप में की गई है.
पुलिस ने कहा कि कलिम्पोंग में राष्ट्रीय राजमार्ग-10 पर कई स्थानों पर इसी तरह के भूस्खलन होने की वजह से कुछ समय के लिए यातायात को रोक दिया गया. वहीं एहतियात के तौर पर पहाड़ियों के कई घरों से स्थानीय लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है. इस बीच, बारिश के कारण तीस्ता नदी का जलस्तर बढ़ गया है. वहीं नदी का पानी ओवरफ्लो होकर नेशनल हाइवे पर आ जाने से कुछ स्थान जलमग्न हो गए हैं. राज्य में कल रात से हो रही भारी बारिश और हालात को देखते हुए डिजास्टर रिस्पांस टीम (disaster response team) ने तीस्ता के पानी में डूबे स्थानों पर बचाव अभियान शुरू कर दिया है.