चिक्कमगलुरु:कर्नाटक के चिक्कमगलुरु जिले के मुदिगेरे शहर के आसपास रविवार को तूफान के साथ भारी बारिश हुई. इस दौरान चलती स्कूटी पर पेड़ गिरने से एक युवक की मौत हो गई. मृतक की पहचान मुदिगेरे कस्बे के निवासी वेणुगोपाल (65) के रूप में हुई है. बताया जा रहा है कि वह स्कूटी से मुदिगेरे के पास चिक्कल्ला स्थित अपने मधुवन होमस्टे जा रहा था. तभी शाम करीब 4.45 बजे तेज बारिश के कारण एक बड़ा पेड़ स्कूटी पर गिर गया, जिससे वेणु गोपाल की मौके पर मौत हो गई.
वेणुगोपाल मूल रूप से हसन के रहने वाले थे. परिचितों ने बताया कि वह कई वर्षों से मुदिगेरे में रह रहे थे और कस्बे में अद्यंतया थिएटर के सामने पट्टन पंचायत की दुकान में एक फैंसी स्टोर चलाता थे. उनके परिवार में उनकी पत्नी, एक बेटा और एक बेटी है. वेणुगोपाल की मौत की खबर सुनकर बड़ी संख्या में उनके दोस्त और रिश्तेदार मुदिगेरे एमजीएम अस्पताल में जमा हो गए. घटना मुदिगेरे थाने की है.