दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Heavy rain in Karnataka: चिक्कमगलुरु में चलती स्कूटी पर गिरा पेड़, शख्स की मौत, दो छात्र नदी में डूबे

कर्नाटक के चिक्कमगलुरु जिले में भारी बारिश और तूफान के चलते स्कूटी पर एक पेड़ गिर गया. हादसे में 65 वर्षीय एक व्यक्ति की मौत हो गई. तो वहीं, श्रृंगेरी के पास तुंगा नदी में रविवार नहाने गए दो छात्र डूब गए.

Heavy rain in Karnataka
कर्नाटक में भारी बारिश

By

Published : May 22, 2023, 9:03 AM IST

Updated : May 22, 2023, 9:26 AM IST

चिक्कमगलुरु:कर्नाटक के चिक्कमगलुरु जिले के मुदिगेरे शहर के आसपास रविवार को तूफान के साथ भारी बारिश हुई. इस दौरान चलती स्कूटी पर पेड़ गिरने से एक युवक की मौत हो गई. मृतक की पहचान मुदिगेरे कस्बे के निवासी वेणुगोपाल (65) के रूप में हुई है. बताया जा रहा है कि वह स्कूटी से मुदिगेरे के पास चिक्कल्ला स्थित अपने मधुवन होमस्टे जा रहा था. तभी शाम करीब 4.45 बजे तेज बारिश के कारण एक बड़ा पेड़ स्कूटी पर गिर गया, जिससे वेणु गोपाल की मौके पर मौत हो गई.

वेणुगोपाल मूल रूप से हसन के रहने वाले थे. परिचितों ने बताया कि वह कई वर्षों से मुदिगेरे में रह रहे थे और कस्बे में अद्यंतया थिएटर के सामने पट्टन पंचायत की दुकान में एक फैंसी स्टोर चलाता थे. उनके परिवार में उनकी पत्नी, एक बेटा और एक बेटी है. वेणुगोपाल की मौत की खबर सुनकर बड़ी संख्या में उनके दोस्त और रिश्तेदार मुदिगेरे एमजीएम अस्पताल में जमा हो गए. घटना मुदिगेरे थाने की है.

नदी में डूबे दो छात्र: चिक्कमगलुरु जिले में श्रृंगेरी के पास तुंगा नदी में रविवार नहाने गए दो छात्र डूब गए. बताया जा रहा है कि एक निजी कॉलेज से छात्रों का एक समूह रविवार को तुंगा नदी में नहाने गया था. तभी एक छात्र नदी में डूबने लगा, तभी एक अन्य छात्र उसे बचाने गया. इस दौरान दोनों की नदी डूब गए.

ये भी पढ़ें-बेंगलुरु में भारी बारिश से एक महिला की मौत, CM सिद्धारमैया ने की 5 लाख मुआवजे की घोषणा

यह हादसा चिक्कमगलुरु जिले में श्रृंगेरी के पास नेममारू के पास तुंगा नदी में रविवार सुबह हुआ. छात्रों ने इसकी सूचना स्थानीय लोगों को दी. इस संबंध में श्रृंगेरी पुलिस स्टेशन में मामला दर्ज किया गया है. मृतक छात्रों की पहचान हरिहरपुर के रक्षित (20) और मक्की, श्रृंगेरी के प्रज्वल (21) के रूप में हुई है. वे श्रृंगेरी शहर के एक निजी कॉलेज के छात्र थे.

Last Updated : May 22, 2023, 9:26 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details