भोपाल : मध्य प्रदेश में महिला अपराध के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. प्रदेश के बैतूल जिले में पति द्वारा पत्नी के हाथ काटने का एक और मामला सामने आया है. घटना जिले के चिचोली की है. जानकारी के मुताबिक, आरोपी पति ने पत्नी पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया. हमले में पत्नी का एक हाथ और दूसरी हाथ की तीन उंगलियां कटकर अलग हो गईं.
हमला इतना घातक था कि पीड़ित महिला की दो उंगलियां भी जख्मी हो गईं. इसके साथ ही कुल्हाड़ी के हमले के कारण महिला के चेहरे पर भी चोट आई है. जिसके बाद महिला को भोपाल के हमीदिया अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
डॉक्टरों की टीम ने ऑपरेशन करके महिला का कटा हाथ जोड़ा है. वहीं डॉक्टर्स का मानना है कि एक हाथ की तीन उंगलियों के काम करने की उम्मीद बेदह कम है. दो उंगलियां ठीक से जुड़ी हैं, वे काम करेंगी.
सीएम ने दिए सख्त कानून बनाने के संकेत
ऐसी घटनाओं को सीएम शिवराज सिंह चौहान ने गंभीरता से लेते हुए सख्त कानून बनाने की बात कही है. उन्होंने डीजीपी को सख्ती बरतने के निर्देश भी दिए हैं. उन्होंने ऐसे मामलों को फास्ट ट्रैक कोर्ट में ले जाने के लिए भी कहा है.
कब हुई वारदात
बैतूल जिले के चिचोली में रहने वाली महिला से उसके पति का छोटी-छोटी बातों पर विवाद होते रहता था. बुधवार रात एक बार फिर दोनों में विवाद हुआ था. गुरुवार सुबह 5:30 बजे जैसे ही आरोपी पति बिस्तर से उठा, उसने पास पड़ी कुल्हाड़ी उठाई और सो रही पत्नी पर हमला कर दिया. हमले में महिला के हाथ की उंगलियां कट गई.