दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

हैवान बना पति, काट दिए पत्नी के दोनों हाथ

मध्य प्रदेश के बैतूल जिले में छोटी-छोटी बातों को लेकर शुरू हुए विवाद में आरोपी पति ने कुल्हाड़ी से पत्नी पर हमला कर दिया. हमले में महिला का एक हाथ और दूसरे हाथ की तीन उंगलियां अलग हो गईं, साथ ही महिला के चेहरे पर भी घाव के निशान हैं. फिलहाल महिला का भोपाल के हमीदिया अस्पताल में इलाज चल रहा है.

घरेलू हिंसा
घरेलू हिंसा

By

Published : Mar 27, 2021, 4:29 PM IST

भोपाल : मध्य प्रदेश में महिला अपराध के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. प्रदेश के बैतूल जिले में पति द्वारा पत्नी के हाथ काटने का एक और मामला सामने आया है. घटना जिले के चिचोली की है. जानकारी के मुताबिक, आरोपी पति ने पत्नी पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया. हमले में पत्नी का एक हाथ और दूसरी हाथ की तीन उंगलियां कटकर अलग हो गईं.

हमला इतना घातक था कि पीड़ित महिला की दो उंगलियां भी जख्मी हो गईं. इसके साथ ही कुल्हाड़ी के हमले के कारण महिला के चेहरे पर भी चोट आई है. जिसके बाद महिला को भोपाल के हमीदिया अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

डॉक्टरों की टीम ने ऑपरेशन करके महिला का कटा हाथ जोड़ा है. वहीं डॉक्टर्स का मानना है कि एक हाथ की तीन उंगलियों के काम करने की उम्मीद बेदह कम है. दो उंगलियां ठीक से जुड़ी हैं, वे काम करेंगी.

सीएम ने दिए सख्त कानून बनाने के संकेत
ऐसी घटनाओं को सीएम शिवराज सिंह चौहान ने गंभीरता से लेते हुए सख्त कानून बनाने की बात कही है. उन्होंने डीजीपी को सख्ती बरतने के निर्देश भी दिए हैं. उन्होंने ऐसे मामलों को फास्ट ट्रैक कोर्ट में ले जाने के लिए भी कहा है.

घरेलू हिंसा पर बोले सीएम चौहान

कब हुई वारदात
बैतूल जिले के चिचोली में रहने वाली महिला से उसके पति का छोटी-छोटी बातों पर विवाद होते रहता था. बुधवार रात एक बार फिर दोनों में विवाद हुआ था. गुरुवार सुबह 5:30 बजे जैसे ही आरोपी पति बिस्तर से उठा, उसने पास पड़ी कुल्हाड़ी उठाई और सो रही पत्नी पर हमला कर दिया. हमले में महिला के हाथ की उंगलियां कट गई.

सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने गंभीर हालत में महिला को चिचोली के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां से उसे जिला अस्पताल भेजा गया. जिसके बाद डॉक्टरों ने महिला को जिला अस्पताल से भोपाल के हमीदिया अस्पताल रेफर कर दिया.

पढ़ें -लॉकडाउन के दौरान पश्चिम बंगाल में बढ़े घरेलू हिंसा के मामले : महिला आयोग

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में दो घटनाओं में महिलाओं के हाथ काटे जाने के मामले सामने आए हैं. यह साधारण अपराध न होकर विश्वास की हत्या है, यह भयंकर अपराध है. जिसके साथ जन्म जन्मांतर का साथ निभाने की कसम खाई. उन पर हमला करने और जान लेने का प्रयास घृणित कार्य और अति निंदनीय है. मुख्यमंत्री ने कहा कि इस बारे में जन जागरण अभियान भी चलना चाहिए. ऐसे अपराधियों को कठोर दंड मिले, इसकी व्यवस्था होगी.

फास्ट ट्रेक कोर्ट में होगी ऐसे मामलों की सुनवाई
मुख्यमंत्री ने इस संबंध में पुलिस महानिदेशक विवेक जौहरी को इस तरह के अपराधों के अपराधियों की धरपकड़ कर कठोर दंड दिलाने के निर्देश दिए हैं. वहीं सीएम ने फास्ट ट्रेक कोर्ट में भी सुनवाई होने की बात कही है.

गौरतलब है कि सागर, बैतूल और इससे पहले भोपाल में पति द्वारा पत्नी के हाथ काटने की घटनाएं सामने आ चुकी हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details