अनूपपुर : समोसे के बढ़े दाम को लेकर ग्राहक और दुकानदार के बीच ऐसा विवाद हुआ की ग्राहक ने आत्महत्या कर ली. यह हैरान कर देने वाला मामला अनूपपुर के अमरकंटक से सामने आया है. यहां 2 समोसे के लिए दुकानदार ने ग्राहक से 15 रुपये की जगह 20 रुपए मांग लिए थे. इसके बाद दोनों के बीच हुआ विवाद थाने जा पहुंचा. इसके बाद पुलिस ने जब दोनों से पूछताछ की तो ग्राहक को यह नागवार गुजरा और उसने पेट्रोल डालकर खुद को आग लगा ली.
समोसे को लेकर हुआ था विवाद
अमरकंटक थाने के बांधा में एक गुमटी में बाजारू जायसवाल दो अन्य लड़कों के साथ समोसे लेने गया था. समोसे खरीदने के बाद जब दुकान पर बैठी महिला ने ज्यादा पैसे मांगे तो दोनों के बीच विवाद हो गया. यह विवाद इतना बढ़ गया कि विवाद थाने जा पहुंचा. पुलिस में केस दर्ज होने से ग्राहक बाजारू जायसवास काफी गुस्सा हो गया और अगले दिन उसी दुकान के सामने जाकर खुद पर पेट्रोल डालकर आग लगा ली.