नई दिल्लीःपश्चिमी दिल्ली के डाबड़ी इलाके में गुरुवार रात एक महिला की उसके घर के बाहर गोली मारकर हुई हत्या की वारदात ने सभी को सन्न कर दिया. मामले की सूचना मिलने के बाद पुलिस ने आरोपी की गिरफ्तारी के लिए एक टीम गठित की. पुलिस जब आरोपी के घर पहुंची तो वहां का नजारा चौंकाने वाला था. आरोपी का शव उसके घर के फर्श पर पड़ा हुआ था, उसने खुद को गोली मार ली थी. महिला की पहचान हो गई है और उसकी उम्र 42 साल है. आरोपी की पहचान 23 वर्षीय आशीष के तौर पर हुई है.
द्वारका डीसीपी एम हर्षवर्द्धन के मुताबिक दोनों की दोस्ती काफी पुरानी थी. दोनों एक-दूसरे से जिम में मिले थे और जिम भी दोनों एक साथ जाते थे. इन दोनों की बॉडी का पोस्टमार्टम हरीनगर के दीन दयाल उपाध्याय अस्पताल में किया जा रहा है. डीसीपी ने बताया कि महिला की कनपटी में गोली मारी गई थी. आरोपी महिला के घर के पास पैदल ही पहुंचा था और वारदात को अंजाम देने के बाद वापस अपने घर गया और खुद को भी गोली मार ली.
पुलिस को शक है कि आरोपी युवक ने पहले महिला को फोन करके उसे घर के बाहर किसी मामले पर बात करने के लिए बुलाया होगा. फिर अनबन होने पर उसकी कनपटी में गोली मार दी. हालांकि अभी तक पुलिस को युवक के पास से कोई भी सुसाइड नोट नहीं मिला है. पुलिस ने मौके पर से वारदात में इस्तेमाल पिस्तौल और कारतूस के खोल बरामद कर लिए हैं.
जानकारी के मुताबिक मृतक महिला के पति का प्रोपर्टी का बिजनेस है. ये वैशाली इलाके में अपने परिवार के साथ रहते हैं. महिला के तीन बच्चे भी हैं. वहीं आरोपी आशीष भी पास में ही थोड़ा हटकर अपने मां और पिता के साथ रहता था. रात पौने नौ बजे डाबड़ी पुलिस को महिला को गोली मारने की पीसीआर कॉल मिली थी. पुलिस जब मौके पर पहुंची तो घर के बाहर काफी ज्यादा खून और खून से सना कारतूस का खोल मिला था. महिला को तुरंत नजदीक के अस्पताल में भर्ती करवाया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.