दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Bihar News: पहले पत्नी और 3 बेटियों का गला रेता, फिर खुद को भी मार डाला.. दोनों बेटों ने भागकर बचाई जान - killed wife and three daughters in bihar

बिहार के खगड़िया से एक दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है. जहां एक शख्स ने अपनी तीन बेटियों और पत्नी की गला रेतकर हत्या कर दी और फिर अपनी जीवन लीला भी समाप्त कर ली. वहीं उसके दोनों बेटों ने किसी तरह वहां से भागकर अपनी बचाई है.

man killed wife and three daughters in bihar
man killed wife and three daughters in bihar

By

Published : Jun 14, 2023, 8:27 AM IST

Updated : Jun 14, 2023, 1:21 PM IST

बिहार में एक ही परिवार के पांच लोगों की मौत

खगड़ियाः बिहार के खगड़िया में एक ही परिवार के5 लोगों की मौत से इलाके में सनसनी फैल गई. दरअसल बुधवार की अहले सुबह एक शख्स ने परिवार के 4 लोगों को मौत के घाट उतार दिया और फिर खुदकुशी कर ली. ये खौफनाक वारदात जिले के मानसी थाना क्षेत्र के एकनिया गांव में हुई है. वहीं, सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की तफ्तीश शुरू कर दी है.

ये भी पढ़ेंःखगड़िया में जेल से रिहा हुए युवक की हत्या, घर में घुसकर गोलियों से भूना

पहले से हत्या का आरोपी था शख्सः बताया जाता है कि आरोपी शख्स मुन्ना यादव हत्या के एक मामले में पहले से ही आरोपी था और काफी वक्त से फरार चल रहा था. बीती रात अपनी पत्नी से किसी बात पर उसका झगड़ा हुआ था, इसके बाद उसने पत्नी और तीन बेटियों की हत्या कर दी. उसके बाद उसने आत्महत्या कर ली. हालांकि इस शख्स के दो बेटों ने किसी तरह घर से भागकर अपनी जान बचा ली.

मामले की जांच में जुटी पुलिसःघटना बुधवार तड़के सुबह करीब 3-4 बजे की है. सूचना के बाद मानसी थाने की पुलिस मौके पर पहुंच गई है. सदर एसडीपीओ सुमित कुमार और एसपी अमितेष कुमार मामले की तफ्तीश में जुट गए हैं. भागलपुर से फॉरेंसिक जांच टीम बुलाई गई है. वहीं, मृतकों की पहचान आरोपी पिता मुन्ना यादव 40 साल पत्नी पूजा देवी 32 साल और बेटियां- सुमन कुमारी 18 साल, आंचल कुमारी 16 साल और रोशनी कुमारी 15 साल के रूप में हुई है.

एसपी ने बताया कैसे बची बेटों की जानः मामले की जानकारी देते हुए एसपी अमित कुमार ने बताया कि जिस समय मुन्ना यादव इस घटना को अंजाम दे रहा था, उसके दो बेटे छत पर सो रहे थे, लेकिन पिता की करतूत देखकर दोनों वहां से भाग गए और शायद इसी वजह से उनकी जान बच गई. जांच के लिए भागलपुर से एफएसएल की टीम बुलाई गई है. पूर मामले की विस्तृत जांच की जाएगी.

"आरोपी मुन्ना यादव मुफस्सिल थाना के एक मामले में फरार चल रहा था. बीती रात उसने अपनी पत्नी और तीन बेटियों की हत्या कर दी और खुद को भी मार डाला. हत्या की असल वजह क्या है, अभी इसका पता नहीं चल सका है. भागलपुर से एफएसएल की टीम आ रही है, जांच के बाद ही कोई खुलासा हो पाएगा. फिलहाल शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है. आगे की कार्रवाई की जा रही है"- अमितेष कुमार, एसपी, खगड़िया

Last Updated : Jun 14, 2023, 1:21 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details