बेंगलुरु : क्रिकेट मैच में टॉस ही तय करता है कि कौन सी टीम बैटिंग करेगी, लेकिन क्या कभी सुना है कि टॉस से दुल्हन तय की गई हो.ऐसा ही एक दिलचस्प वाकया कर्नाटक के एक गांव का है, जहां एक युवक ने अपनी दुल्हन टॉस करके चुनी.
दरअसल कर्नाटक के हासन जिले के एक गांव में रहने वाले युवक का एक साथ दो युवतियों से प्रेम प्रसंग चल रहा था जिसका पता चलते ही दोनों युवतियों ने शादी करने की जिद शुरू कर दी. इतना ही नहीं एक युवती ने तो खुदकुशी की कोशिश तक कर ली.
इस मामले को बढ़ता देख पंचायत बुलाई गई. पंचायत ने तय किया की इसका हल निकालने के लिए टॉस किया जाएगा. इसके पहले तीनों ने एक समझौते पर हस्ताक्षर किए. इस समझौते के अनुसार कोई भी इस मुद्दे को लेकर पुलिस, कोर्ट या मीडिया के पास नहीं जाएगा. तीनों की सहमति से टॉस किया गया.