दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

मजबूर पिता कंधे पर श्मशान घाट तक ले गया कोरोना पॉजिटिव बेटी का शव - Jalandhar news

कोरोना काल के दौरान दुनियाभर से ऐसी तस्वीरें देखने को मिल रही हैं जो इंसान को इंसान की बेबसी पर अवाक छोड़ देती हैं. एक ऐसा ही हृदय विदारक वीडियो पंजाब के जिला जालंधर से सामने आया है, जिसमें एक पिता अपनी कोरोना पॉजिटिव बेटी का शव कंधे पर उठा उसे शमशान घाट ले जा रहा हैं.

man carrying dead body of Covid-positive daughter in punjab
पिता को कंधे पर उठा शमशान ले जाना पड़ा बेटी का शव

By

Published : May 16, 2021, 11:32 AM IST

Updated : May 16, 2021, 1:46 PM IST

चंडीगढ़ःकोरोना वायरस की दूसरी लहर से भारत की स्थिति काफी दयनीय हो गई है. स्वास्थ्य व्यवस्था की बदतर हालत और सुविधाओं की कमी के चलते लोगों को बेहतर इलाज नहीं मिल पा रहा, उनकी मौतें हो रही हैं. यहां तक कि मरीज की मौत के बाद परिजनों को उनके शव ले जाने के लिए कोई साधन तक नहीं मिलता.

पिता को कंधे पर उठा शमशान ले जाना पड़ा बेटी का शव

हाल ही में एक ऐसा ही हृदय विदारक वीडियो सामने आया है, जिसे देखकर किसी का भी मन विचलित हो उठेगा. यह वीडियो पंजाब के जालंधर जिले के रामनगर का है जहां कोरोना से एक ग्यारह साल की मासूम की मौत हो गई.

इस वाकये से इंसानित एक बार फिर शर्मशार होते दिखी, जहां कोरोना को लेकर डर के चलते कोई भी मृत मासूम के शव को कंधा देने आगे नहीं आया. इसके बाद बेबस पिता अपनी बेटी के शव को खुद कंधे पर रख श्मशान घाट तक ले गया. इस वीडियो में उसके पीछे एक बच्चा भी चलते नजर आ रहा है, जो बार-बार शव को संभालने में उनकी मदद करता दिख रहा है.

पढ़ेंःपंजाब के जगरांव में दो पुलिसकर्मियों की गोली मारकर हत्या

बता दें, यह वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो गया है.

Last Updated : May 16, 2021, 1:46 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details