चूरू. सिद्धमुख थाना क्षेत्र के एक गांव में अवैध शराब बेचने के लिए मना करने की 34 वर्षीय शख्स को ऐसी सजा मिली है, जिसे देख और सुन किसी की भी (Man Brutally Beaten in Churu) रूह कांप जाए. जिला अस्पताल में उपचाराधीन शख्स ने बताया कि गांव में धार्मिक स्थल के पास कुछ लोग अवैध शराब बेच रहे हैं और उसने वहां अवैध शराब बेचने से आरोपियों को मना किया था.
ऐसे में गुस्साए आरोपी उसे पहले लीलकी बीहड़ ले गए, जहां उसके साथ आरोपियों ने निर्ममता से मारपीट कर (Sidhmukh Police Area in Churu) की. इसके बाद उसे नग्न कर उसके प्राइवेट पार्ट में सरिया डाला. इतना ही नहीं, चार जनों ने उसके साथ कुकृत्य भी किया.
पढ़ें :ममता हुई शर्मसारः 3 दिन के नवजात को मां ने ही पानी के गड्ढे में फेंका, मौत
जिसके बाद बेहोशी की हालत में पीड़ित को एंबुलेंस से जिला अस्पताल के आपातकालीन वार्ड में ले जाया गया, जहां उसका उपचार जारी है. युवक के साथ बेरहमी से मारपीट और यातनाएं (Exceeding the Limits of Torture) देने की वारदात सामने आने के बाद भी आरोपी पुलिस गिरफ्त से दूर हैं. वारदात के बाद डरे-सहमे शख्स ने कहा कि वह अपने परिवार को लेकर यहां से दूर चला जाएगा. आरोपी उसे यहां रहने नहीं देंगे.
पुलिस ने क्या कहा ? : सिद्धमुख एसएचओ दिलीप कुमार ने बताया कि कंट्रोल रूम के जरिए घटना की सूचना मिली थी. उसके बाद डीओ (Duty Officer) को पीड़ित के पर्चा बयान लेने के लिए भेजा गया. उन्होंने बताया कि पीड़ित के पर्चा बयान के आधार पर पुलिस कार्रवाई करेगी.