दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

बिहार में आंखफोड़वा कांड! रात 12 बजे महिला ने साथ चलने से किया मना तो शख्स ने बेटी के सामने फोड़ दी आंखें - Ankhfodwa kand in Katihar

बिहार के कटिहार में आंखफोड़वा कांड सामने आया है. जहां एक महिला की आंखें फोड़ दी गई. पीड़िता की 8 साल की बेटी ने बताया कि मो. शमीम ने पहले उसकी मां के दोनों हाथ बांध दिए. उसके बाद उनके मुंह में पटवा का पत्ता तोड़कर ठूंस दिया. बाद में पटवा को तोड़कर उससे निकली संठी को दोनों आंखों में घोंप (Man Stab Wood in Eyes of a Woman in Katihar) दिया.

कटिहार में आंखफोड़वा कांड
कटिहार में आंखफोड़वा कांड

By

Published : Jul 13, 2022, 2:13 PM IST

Updated : Jul 13, 2022, 9:21 PM IST

कटिहार:बिहार के कटिहार में महिला की आंखें फोड़ दी (Woman eyes broken in Katihar) गई. पीड़िता की बेटी के मुताबिक उसी के गांव के मो. शमीम ने उसकी मां की आखें फोड़ी है. वहीं, घटना के बाद महिला को आनन-फानन में कटिहार सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया लेकिन गंभीर हालत को देखते हुए मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया. मामला अमदाबाद थाना क्षेत्र के डकरा इंग्लिश बांध के पास का है. एसपी जितेंद्र कुमार ने कहा कि जांच के लिए टीम गठित कर दी गई है, आरोपी जल्द गिरफ्तार होगा.

ये भी पढ़ें: घर में घुसकर जबरदस्ती की कोशिश.. चिल्लाने पर दरिंदों ने की हैवानियत

बेटी के सामने मां की आंखें फोड़ी: पीड़ित महिला सुशीला देवी (बदला हुआ नाम) की 8 साल की बेटी ने बताया कि रात के करीब 12 बजे गांव का ही 45 वर्षीय शख्स मो. शमीम उसके घर पहुंचा और मां को 'दीदी-दीदी' कह कर बाहर बुलाया. जब मां आवाज सुनकर बाहर निकली तो उसने थोड़ी देर रुकने के लिए कहा. वह उनसे बात करना चाह रहा था लेकिन मां ने मना कर दिया और वह घर के अंदर जाने लगी. इसी दौरान आरोपी ने पकड़ लिया और खींचकर पास के पटवा खेत में लेकर चला गया. जहां उसकी दोनों आंखों में लकड़ी घोंप दी.

"शमीम, कैसउद्दीन का बेटा आया था मेरे घर. हमलोग तभी सो थे. पटवन के खेत में मम्मी को लेकर गया. पहले हाथ बांध दिया फिर मोटा संठी से आंख में घोंप दिया. मेरे ही गांव का है वह आदमी. हम उसको पहचानते हैं. पहले से कोई झगड़ा नहीं था. हम अपनी आंख से मम्मी की आंख फोड़ते देखे हैं. पापा बाहर दिल्ली कमाने गए हैं"- पीड़िता की बेटी

"मेरी बेटी घर में सो रही थी, तभी वह आदमी (शमीम) आया और बोला कि चलो बांध पर लेकिन वह तैयार नहीं हुई. तब जबरदस्ती उसको पटुआ के खेत में ले गया और उसके साथ मारपीट की. आंख भी फोड़ दिया. भगवान जाने कि क्या गलत किया उसके साथ. मेरा दामाद बाहर काम करता है"- श्यामा देवी (बदला हुआ नाम), पीड़िता की मां

गंभीर हालत में मेडिकल कॉलेज रेफर:घटना के बाद पीड़िता की बेटी ने परिवार के अन्य सदस्यों को वाकये की जानकारी दी. जिसके बाद परिजन मौके पर पहुंचकर महिला को जख्मी हालत में पहले स्वास्थ्य केंद्र लेकर गए, फिर सदर अस्पताल गए लेकिन वहां भी गंभीर हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया.

"हमलोग घर में सोए हुए थे. इन लोगों का घर बांध पर है. बड़ी मम्मी आई बुलाने के लिए कि ऐसा-ऐसा घटना हो गया है. हमलोग 10 लोग आए तो देखे कि रोड पर आंख से खून बह रहा था. देखे तो लेकर पहले अमलाबाद ले गए. रेफर होने के बाद सदर अस्पताल लेकर गए और फिर वहां से मेडिकल कॉलेज ले गए. पीड़िता मेरी बड़ी मम्मी की बेटी है. अभी बहन बोल नहीं पा रही है"-दीपेश (बदला हुआ नाम), पीड़ित महिला का चचेरा भाई

विवाद के पीछे की वजह स्पष्ट नहीं:वहीं, इस बारे में जानकारी देते हुए कटिहार एसपी जितेंद्र कुमार ने बताया कि पहली नजर में ये मामला आपसी रंजिश का प्रतीत होता है. हालांकि पुलिस हर बिंदु से मामले की छानबीन कर रही है. उन्होंने कहा कि महिला के परिजनों से मालूम चला है कि महिला का पति 6 दिन पहले ही काम करने के लिए बाहर गया था. महिला अपनी बेटी के साथ बांध पर घर बनाकर रह रही थी. परिजनों के बयान के आधार पर आरोपी की गिरफ्तारी की कोशिश की जा रही है.

"प्रथम दृष्टया मामला आपसी दुश्मनी का लग रहा है. फिलहाल घटना की जांच के लिए टीम गठित की गई है. जल्द ही मामले की जांच कर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा"- जितेंद्र कुमार, पुलिस अधीक्षक

ये भी पढ़ें: हैवानियत: दुष्कर्म के बाद महिला की बेरहमी से हत्या, नाक काट कर ले गए हत्यारे

Last Updated : Jul 13, 2022, 9:21 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details