हैदराबाद :तेलंगाना के रंगारेड्डी जिले में पति के द्वारा पत्नी की बेरहमी से हत्या किए जाने के बाद उसका सिर लेकर थाने में पहुंच गया. घटना के मुताबिक रंगारेड्डी जिले के राजेंद्र नगर में पति ने पत्नी की उस समय हत्या कर दी जब वह घर में सो रही थी. आरोपी परवेज अपनी पत्नी के साथ इमादनगर में रह रहा था.
बताया जाता है कि उसकी शादी 14 साल पहले हुई थी. उनकी दो बेटियां और एक बेटा है. हालांकि कुछ साल पहले पति-पत्नी के बीच में मनमुटाव होने व संघर्ष होने की वजह से तलाक हो गया था. लेकिन कुछ दिनों के बाद समझाइश दिए जाने के बाद एक बार फिर दोनों ने शादी कर ली थी.
इसके बाद आरोपी को अपनी पत्नी पर शक हुआ करता था. इसको लेकर दोनों के बीच में झड़प भी हुई थी. इसीक्रम में शुक्रवार की सुबह आरोपी जब घर पहुंचा तो उसकी पत्नी सो रही थी. इस पर आरोपी परवेज ने पत्नी पर चाकू से हमला कर दिया. इसके बाद भी जब उसका जी नहीं भरा तो उसने उसका सिर काट दिया जिससे उसकी मौत हो गई. इसके बाद आरोपी ने थाने पहुंचकर सरेंडर कर दिया.
पुलिस ने मामला दर्ज करने के साथ ही जांच शुरू कर दी है. इसी कड़ी ने पुलिस ने घटनास्थल को मुआयना करने के साथ ही शव को पोस्टमॉर्टम के लिए अस्पताल भेज दिया. पुलिस को शक था कि हत्या के वक्त आरोपी ने गांजा लिया हुआ था.
ये भी पढ़ें - दिल्ली के रोहिणी कोर्ट में धमाका, स्पेशल सेल सौंपी गई मामले की जांच