दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

दिल्ली में प्रॉपर्टी विवाद में जमकर चले लाठी-डंडे, एक गिरफ्तार, घटना का वीडियो वायरल - video goes viral of beating man for property dispute in delhi

दिल्ली में प्रॉपर्टी विवाद में मारपीट का मामला सामने आया. एक पक्ष ने दूसरे पक्ष के लोगों के साथ जमकर मारपीट की. इस हमले में दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज कर एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया में भी वायरल हो रहा है.

Sticks and sticks went fiercely in the property dispute in Delhi
दिल्ली में प्रॉपर्टी विवाद में जमकर चले लाठी-डंडे

By

Published : Feb 12, 2022, 12:32 PM IST

नई दिल्ली :उत्तर पूर्वी दिल्ली के न्यू उस्मानपुर में प्रॉपर्टी को लेकर दो परिवार के बीच चल रहा झगड़ा खूनी खेल में तब्दील हो गया. एक पक्ष ने दूसरे पक्ष के लोगों के साथ जमकर मारपीट की. इस हमले में दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस ने पूरे मामले में मुकदमा दर्ज कर एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. पूरी वारदात का वीडियो भी सोशल मीडिया में भी वायरल हो रहा है.

सड़क पर पिटाई का वीडियो हुआ वायरल.

उत्तर पूर्वी दिल्ली के वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि न्यू उस्मानपुर के गली नंबर 2 में रहने वाले जगत सिंह और श्यामवीर के परिवार के बीच एक मकान को लेकर विवाद चल रहा है. इस विवाद को लेकर दोनों परिवारों में कई बार झगड़े हो चुके हैं. दोनों तरफ से उस्मानपुर थाने में मुकदमा भी दर्ज है. आरोप है कि शुक्रवार शाम जगत सिंह, हरेंद्र, सुमित और अमित के साथ मिलकर श्यामवीर और उसके भाई नरेश के साथ मारपीट की. दोनों को लाठी-डंडे और लोहे की रॉड से बीच सड़क पर पीटा गया.

ये भी पढ़ें - दबंगों का खौफ! दलित पुलिस आरक्षक को घोड़ी से उतारा, डीजे वाले को भगाया

सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले को शांत कराया. पुलिस ने घायलों को जग प्रवेश अस्पताल में दाखिल कराया, जहां दोनों का इलाज किया जा रहा है. श्यामवीर की हालत गंभीर बताई जा रही है. पुलिस का कहना है कि इस पूरे मामले में आरोपी जगत सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि बाकी आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details