नई दिल्ली :उत्तर पूर्वी दिल्ली के न्यू उस्मानपुर में प्रॉपर्टी को लेकर दो परिवार के बीच चल रहा झगड़ा खूनी खेल में तब्दील हो गया. एक पक्ष ने दूसरे पक्ष के लोगों के साथ जमकर मारपीट की. इस हमले में दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस ने पूरे मामले में मुकदमा दर्ज कर एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. पूरी वारदात का वीडियो भी सोशल मीडिया में भी वायरल हो रहा है.
उत्तर पूर्वी दिल्ली के वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि न्यू उस्मानपुर के गली नंबर 2 में रहने वाले जगत सिंह और श्यामवीर के परिवार के बीच एक मकान को लेकर विवाद चल रहा है. इस विवाद को लेकर दोनों परिवारों में कई बार झगड़े हो चुके हैं. दोनों तरफ से उस्मानपुर थाने में मुकदमा भी दर्ज है. आरोप है कि शुक्रवार शाम जगत सिंह, हरेंद्र, सुमित और अमित के साथ मिलकर श्यामवीर और उसके भाई नरेश के साथ मारपीट की. दोनों को लाठी-डंडे और लोहे की रॉड से बीच सड़क पर पीटा गया.