झालावाड़.जिले के जावर थाना क्षेत्र के दमदार गांव में गुरुवार को खेत में मवेशी घुसने की मामूली बात को लेकर झगड़ा हो गया. विवाद इतना बढ़ गया कि इस झगड़े में एक पक्ष के आधा दर्जन लोगों ने एक व्यक्ति को पेड़ से बांधकर फांसी लगा दी, जिससे उसकी मौत हो (Man hanged to tree in clash) गई. वहीं एक अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल युवक का मनोहरथाना के सरकारी अस्पताल में उपचार जारी है.
पुलिस ने बताया कि गुरुवार सुबह गांव के हरिसिंह भील के खेत में गांव के ही कनीराम भील के पशु चरने चले गए थे. जिससे हरिसिंह के खेत में खड़ी मक्का की फसल को नुकसान हुआ. इस बात को लेकर हरिसिंह व कनीराम के बीच विवाद हो (Two groups clashed in Jhalawar) गया. विवाद इतना बढ़ गया कि आधा दर्जन लोगों ने हरिसिंह से मारपीट कर रस्सी से फांसी लगाकर हत्या कर दी. इस दौरान बीच बचाव करने के लिए आए युवक कालूलाल के साथ भी मारपीट कर उसे घायल कर दिया. जिसे बाद में घायल अवस्था में मनोहरथाना के सरकारी अस्पताल पहुंचाया गया.
पढ़ें:अतिक्रमण हटाने पहुंची टीम तो कब्जा करने वाले ने लगाई फांसी, हालत गंभीर