दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

खेत में मवेशी घुसने पर झगड़ा, युवक को पेड़ से बांध लगा दी फांसी, हुई मौत - Two groups clashed in Jhalawar

राजस्थान के झालावाड़ जिले के जावर थाना क्षेत्र में खेत में मवेशी घुसने पर हुआ झगड़ा इतना बढ़ गया कि एक पक्ष के आधा दर्जन लोगों ने एक युवक के साथ मारपीट की. इसके बाद गांव में ले गए और यहां एक नीम के पेड़ से रस्सी बांध फांसी लगा दी. जिससे उसकी मौत हो गई. इस विवाद में बीच बचाव करने आया एक अन्य युवक भी घायल हो गया. पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

Man hanged to tree in clash, Two groups clashed in Jhalawar
खेत में मवेशी घुसने पर झगड़ा.

By

Published : Aug 12, 2022, 11:43 PM IST

झालावाड़.जिले के जावर थाना क्षेत्र के दमदार गांव में गुरुवार को खेत में मवेशी घुसने की मामूली बात को लेकर झगड़ा हो गया. विवाद इतना बढ़ गया कि इस झगड़े में एक पक्ष के आधा दर्जन लोगों ने एक व्यक्ति को पेड़ से बांधकर फांसी लगा दी, जिससे उसकी मौत हो (Man hanged to tree in clash) गई. वहीं एक अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल युवक का मनोहरथाना के सरकारी अस्पताल में उपचार जारी है.

पुलिस ने बताया कि गुरुवार सुबह गांव के हरिसिंह भील के खेत में गांव के ही कनीराम भील के पशु चरने चले गए थे. जिससे हरिसिंह के खेत में खड़ी मक्का की फसल को नुकसान हुआ. इस बात को लेकर हरिसिंह व कनीराम के बीच विवाद हो (Two groups clashed in Jhalawar) गया. विवाद इतना बढ़ गया कि आधा दर्जन लोगों ने हरिसिंह से मारपीट कर रस्सी से फांसी लगाकर हत्या कर दी. इस दौरान बीच बचाव करने के लिए आए युवक कालूलाल के साथ भी मारपीट कर उसे घायल कर दिया. जिसे बाद में घायल अवस्था में मनोहरथाना के सरकारी अस्पताल पहुंचाया गया.

पढ़ें:अतिक्रमण हटाने पहुंची टीम तो कब्जा करने वाले ने लगाई फांसी, हालत गंभीर

वहीं पूरे मामले में परिजनों ने कहा कि गांव के आधा दर्जन युवकों ने हरिसिंह के साथ मारपीट की. उन्होंने आरोप लगाया कि उसे जमीन पर घसीटते हुए गांव में एक नीम के पेड़ तक ले गए और हरिसिह को पेड़ से बांधकर मारपीट करते हुए उसे रस्सी से फांसी लगा दी. पुलिस ने घायल युवक की रिपोर्ट के आधार पर हत्या का मामला दर्ज किया लिया. शुक्रवार को मृतक हरिसिंह के शव का मनोहरथाना स्वास्थ्य केंद्र में मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंपा गया.

पढ़ें:Shocking incident in chattisgarh: अंबिकापुर में मासूम बेटी और बेटे को जहर देकर फांसी पर लटका पिता

परिजनों ने मृतक के शव को सौंपने के पश्चात शव को सड़क पर रखकर प्रदर्शन शुरू कर दिया. उन्होंने मृतक के परिवार के लिए प्रशासन से आर्थिक सहायता की मांग की. सूचना मिलने पर पुलिस व प्रशासन के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और परिजनों से समझाइश की. आखिर में परिजन शव का दाह संस्कार करने के लिए सहमत हो गए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details