जम्मू : जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले में सोशल मीडिया पर संवेदनशील पिक्चर शेयर करने के आरोप में जम्मू कश्मीर पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. पुलिस के अधिकारियों ने मंगलवार को इसकी जानकारी मीडिया को दी. उनके अनुसार विश्वसनीय सूत्रों से सूचना मिली थी कि बुधल क्षेत्र के रहने वाले प्रेम नाम के व्यक्ति ने सोमवार रात सोशल मीडिया पर एक संवेदनशील तस्वीर अपलोड की है. उस तस्वीर से विभिन्न धार्मिक समूहों के बीच वैमनस्यता फैलने की आशंका है. इस त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस ने बुढल पुलिस स्टेशन में कानून की संबंधित धारा के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और फिर अपलोड करने वाले शख्श को भी गिरफ्तार कर लिया है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच की जा रही है और आरोपी से पूछताछ भी कर रही है.
J&K : सोशल मीडिया पर भड़काऊ तस्वीर डालने के आरोप में युवक गिरफ्तार - राजौरी न्यूज़
जम्मू कश्मीर पुलिस ने एक व्यक्ति को सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक तस्वीर शेयर करने के जूर्म में गिरफ्तार कर लिया है.
सोशल मीडिया पोस्ट के कारण गिरफ्तार
Last Updated : May 10, 2022, 9:44 AM IST