दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

अजब-गजब : एक शौहर, 12 बीवी.. शादी की नीयत से नाबालिग का अपहरण, 13वीं शादी के चक्कर में खुली पोल

नाबालिग के अपहरण मामले में गिरफ्तार (Kidnappers arrested in Kishanganj) एक शख्स ने जब एक के बाद एक अपनी 12 बेगम के बारे में बताना शुरू किया तो पुलिस के भी हैरत में पड़ गई. आरोपी के खुलासे के बाद पुलिस ने उसकी सात बीवियों से पूछताछ की. सभी ने एक ही जवाब दिया. पढ़ें क्या है पूरा मामला....

Kidnappers arrested in Kishanganj
Kidnappers arrested in Kishanganj

By

Published : Jun 25, 2022, 8:15 PM IST

किशनगंज:बिहार के किशनगंजजिले के कोचाधामन थाना क्षेत्र(Kochadhaman Police Station) के अनारकली गांव में रहने वाले एक शख्स ने एक नहीं बल्कि 12 शादियां की है, वो भी धोखे से. हैरत की बात तो ये है कि उसकी किसी भी पत्नी को अपनी सौतन के बारे में पता नहीं है. पूरे मामले का खुलासा तब हुआ जब पुलिस (Minor Kidnapping Case In Kishanganj) ने उसे एक नाबालिग लड़की के अपहरण मामले में गिरफ्तार किया. इस लड़की से भी वो शादी करना चाहता था.

ये भी पढ़ेंःइस शख्स ने की है 3 शादियां, दर्जन भर से ज्यादा हैं बच्चे, लॉकडाउन में खाने के पड़े लाले

13वीं शादी के चक्कर में खुली पोल:बताया जाता है कि आरोपी का नाम शमशाद (50 वर्ष) है, जो छह साल से पुलिस को चकमा दे रहा था. इस शख्स की 12 बेगम है. लेकिन किसी भी बेगम को ये नहीं पता कि उसकी कोई सौतन भी है. इसके बाद भी उसने शादी के मकसद से 8 दिसम्बर 2015 में एक नाबालिग लड़की का अपहरण कर लिया था. हालांकि उसी साल पुलिस ने अपहृत नाबलिग को किशनगंज से बरामद कर लिया था, लेकिन पुलिस आरोपी शमशाद को उस समय गिरफ्तारी नहीं कर सकी थी.

प्रेम प्रसंग में फंसाकर करता था शादीः गिरफ्तारी के बाद जब पुलिस ने आरोपी से पूछताछ की तो उसने कई खुलासे किए. उसने बताया कि उसने अब तक 12 लड़कियों को अपने प्रेम जाल में फंसाकर शादी की है. हर बार वह खुद को कुंवारा बताकर नई लड़की से शादी करता था. इसी बीच 2015 में अनगढ़ थाना क्षेत्र के बिजवार गांव से उसने एक नाबालिग को अगवा कर लिया और उससे भी शादी करना चाहता था, लेकिन पुलिस ने लड़की के पिता की शिकायत पर किशनगंज के एलआरपी चौक के पास से नाबलिग को बरामद कर लिया और वो फरार हो गया. तब से वो भागा-भागा चल रहा था.

आरोपी चकमा देकर फरार: दरअसल बिहार पुलिस ने इस शातिर युवक को एक नाबालिग लड़की के अपहरण के मामले में गिरफ्तार किया था. जब उससे पूछताछ हुई तो चौंकाने वाले खुलासे होने लगे. पूर्णिया पुलिस ने इसके खिलाफ अनगढ़ थाना क्षेत्र के बिजवार गांव में एक नाबालिग के अपहरण के मामले में 2015 में केस दर्ज किया था. इस मामले में जब पुलिस ने छानबीन शुरू की तो नाबलिग लड़की को किशनगंज से बरामद कर लिया गया, लेकिन आरोपी पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया.

पुलिस ने बीवियों से की पूछताछःवहीं, मामले की जांच में जुटे पुलिस अधिकारी शंकर सुमन सौरभ ने बताया कि अपहृत लड़की के पिता ने उसे नामजद आरोपी बनाया था. उसकी गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही थी. अब आखिरकार उसे बहादुरगंज थाना क्षेत्र के कोइडांगी गांव से गिरफ्तार किया गया है. जांच में पता चला कि आरोपी पहले ही 12 लड़कियों से शादी कर चुका है. आपको बता दें कि पुलिस ने उसकी सात बीवियों से पूछताछ की है. सभी का यही कहना है कि उनके साथ धोखा हुआ है. तकरीबन छह साल बाद पुलिस आरोपी को पकड़ने में सफल हुई है. 12 शादियां करने वाले इस शख्स को पुलिस अब सलाखों के पीछे भेजने की तैयारी कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details