भोपाल।भोपाल पुलिस ने सांसद साध्वी प्रज्ञा ठाकुर और सपा नेता मुलायम सिंह यादव की छोटी बहू अपर्णा यादव को फोन पर जान से मारने की धमकी देने के आरोपी को दबोाच लिया है. बता दें कि नुपुर शर्मा का समर्थन करने के बाद साध्वी प्रज्ञा ठाकुर ने उनके पक्ष में बयान दिया था. उन्होंने कहा था कि भारत हिंदुओं का है, विधर्मियों ने हमेशा ऐसा ही किया है. यहां सनातन जिंदा रहेगा और उसे जीवित रखना हमारी जिम्मेदारी है. इसके बाद सांसद प्रज्ञा को फोन पर जान से मारने की धमकी मिली थी. धमकी देने वाले आरोपी की दिल्ली एयरपोर्ट से गिरफ्तारी की गई है.
सपा संरक्षक मुलायम सिंह की बहू को भी धमकी दी थी :सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव के परिवार की छोटी बहू अपर्णा यादव को भी जून में ही धमकी मिली थी. इस धमकी के बाद से पूरा परिवार सदमे में आ गया था. उसके बाद उन्हें वाट्सएप कॉल पर जान से मारने की धमकी मिली थी. कॉलर ने अपर्णा यादव को 72 घंटे में जान से मारने की धमकी दी. दरअसल, अपर्णा यादव मुलायम की छोटी बहू हैं. वह मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से प्रभावित हैं. इसी वजह से यूपी में विधानसभा चुनाव से ठीक पहले उन्होंने भाजपा की सदस्यता ले ली थी. उन्होंने इस दौरान अखिलेश यादव और प्रसपा प्रमुख शिवपाल यादव पर जमकर निशाने साधे थे.