कोलकाता : पश्चिम बंगाल के बीरभूम जिले में साम्प्रदायिक रूप से संवेदनशील संदेशों और अश्लील सामग्री को वॉट्सएप समूहों के जरिए फैलाने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है.
पुलिस ने गुरुवार को बताया कि कोलकाता पुलिस की साइबर अपराध शाखा ने कालीघाट के एक निवासी की शिकायत पर यह गिरफ्तारी की. कालीघाट इलाके में ही मुख्यमंत्री ममता बनर्जी रहती हैं.
एक पुलिस अधिकारी ने कहा, 'भवानीपुर उपचुनाव के मद्देनजर कई वॉट्सएपसमूह बनाए गए हैं. इन समूहों के एडमिन के साथ अन्य लोग साम्प्रदायिक संदेश पोस्ट करने के लिए इनका इस्तेमाल करते थे. इन समूहों के एडमिन को गिरफ्तार कर लिया गया है. उन्होंने कुछ अश्लील सामग्री भी पोस्ट की थी.'