दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

भवानीपुर उपचुनाव के मद्देनजर साम्प्रदायिक संदेश प्रसारित करने के आरोप में एक शख्स गिरफ्तार - साम्प्रदायिक संदेश प्रसारित करने के आरोप में एक शख्स गिरफ्तार

पश्चिम बंगाल के बीरभूम जिले में साम्प्रदायिक रूप से संवेदनशील संदेशों और अश्लील सामग्री को वॉट्सएप समूहों के जरिए फैलाने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है.

शख्स गिरफ्तार
शख्स गिरफ्तार

By

Published : Sep 23, 2021, 3:22 PM IST

कोलकाता : पश्चिम बंगाल के बीरभूम जिले में साम्प्रदायिक रूप से संवेदनशील संदेशों और अश्लील सामग्री को वॉट्सएप समूहों के जरिए फैलाने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है.

पुलिस ने गुरुवार को बताया कि कोलकाता पुलिस की साइबर अपराध शाखा ने कालीघाट के एक निवासी की शिकायत पर यह गिरफ्तारी की. कालीघाट इलाके में ही मुख्यमंत्री ममता बनर्जी रहती हैं.

एक पुलिस अधिकारी ने कहा, 'भवानीपुर उपचुनाव के मद्देनजर कई वॉट्सएपसमूह बनाए गए हैं. इन समूहों के एडमिन के साथ अन्य लोग साम्प्रदायिक संदेश पोस्ट करने के लिए इनका इस्तेमाल करते थे. इन समूहों के एडमिन को गिरफ्तार कर लिया गया है. उन्होंने कुछ अश्लील सामग्री भी पोस्ट की थी.'

यह भी पढ़ें- भवानीपुर में ममता बोलीं- भाजपा एक जुमला पार्टी

पुलिस ने बताया कि आरोपी नानूर के चरकाल गांव का रहने वाला है और उसे बुधवार रात को गिरफ्तार किया गया. उसके खिलाफ एक मामला दर्ज किया गया है.

(पीटीआई भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details