दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

इंडिगो की फ्लाइट में धूम्रपान करने वाला शख्स गिरफ्तार

उड़ान में धूम्रपान करने के आरोप में मलेशिया के एक यात्री को चेन्नई एयरपोर्ट पुलिस ने गिरफ्तार किया है. ये शख्स अपनी बीवी के साथ कुआलालंपुर से चेन्नई की यात्रा कर रहा था.

Indigo flight news
Indigo flight news

By

Published : Aug 20, 2022, 12:26 PM IST

Updated : Aug 20, 2022, 4:14 PM IST

चेन्नई : इंडिगो की कुआलालंपुर से चेन्नई जा रही उड़ान में धूम्रपान करने के आरोप में एक शख्स को गिरफ्तार किया गया. पुलिस ने शनिवार को इस बारे में बताया. वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि मामले का पता तब चला जब उड़ान के दौरान विमान में वह शख्स सिरगेट जलाने के कारण धुआं अलार्म बचने लगा. आरोपी की पहचान मलेशिया के गोपालन अलगन के तौर पर हुई है. उसी फ्लाइट में 156 यात्री थे, जिनमें गोपालन की पत्नी भी थी.

उन्होंने बताया कि फ्लाइट में सह-यात्रियों और एयर होस्टेस ने उसे धूम्रपान करने के रोका भी था. लेकिन गोपालन ने किसी की नहीं सुनी और वह सिगरेट पीने लगा. इस बारे में पायलट ने चेन्नई कंट्रोल रूम को सूचित किया और आधी रात को जब फ्लाइट चेन्नई हवाई अड्डे पर पहुंची, तब सुरक्षा अधिकारियों ने गोपालन को तुरंत हिरासत में ले लिया. कस्टम और इमिग्रेशन चेकअप पूरा करने के बाद गोपालन को एयरपोर्ट पुलिस के हवाले सौंप दिया गया.

पूछताछ के दौरान गोपालन ने पुलिस से बहस भी की कि फ्लाइट में धूम्रपान करना कोई गलत काम नहीं है और फ्लाइट में धूम्रपान नहीं करने जैसा कोई नियम भी नहीं है. बहरहाल, पुलिस ने मामला दर्ज कर गोपालन को गिरफ्तार कर लिया है और आगे की जांच कर रही है.

Last Updated : Aug 20, 2022, 4:14 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details