दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

देवी-देवताओं की तस्वीर पर बेचता था चिकन, आरोपी ने गिरफ्तार करने गयी पुलिस टीम पर किया हमला - संभल समाचार हिंदी में

सम्भल में हिंदू देवताओं की तस्वीरों वाले कागज के एक टुकड़े पर चिकन बेचने वाले शख्स को पुलिस ने रविवार को गिरफ्तार कर लिया. आरोप है कि इस शख्स ने गिरफ्तार करने दुकान पहुंची पुलिस टीम से मारपीट भी की.

etv bharat
etv bharat

By

Published : Jul 5, 2022, 5:50 PM IST

संभल:उत्तर प्रदेश के संभल में रविवार को हिंदू देवी-देवताओं के अपमान का एक और मामला सामने आया. रिपोर्ट के मुताबिक सम्भल में हिंदू देवताओं की तस्वीरों वाले कागज के एक टुकड़े पर चिकन बेचकर धार्मिक भावनाओं को आहत करने और पुलिस पर हमला करने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया गया. उत्तर प्रदेश पुलिस ने अनुसार, यह घटना रविवार को हुई.

ये भी पढ़ें- जौनपुर और सोनभद्र में भीषण सड़क हादसा, 2 होमगार्ड समेत 5 की मौत

पुलिस ने कहा कि कुछ लोगों ने शिकायत की थी कि तालिब हुसैन नाम का एक शख्स हिंदू देवी-देवता की तस्वीर वाले कागज के एक टुकड़े पर अपनी दुकान से चिकन बेच रहे हैं, जिससे उनकी धार्मिक भावना आहत हुई है.

तालिब हुसैन ने पुलिस पर चाकू से किया हमला

पीटीआई के मुताबिक, जब एक पुलिस टीम तालिब हुसैन की चिकन की दुकान पर पहुंची तो उन्होंने कथित तौर पर पुलिस पर चाकू से हमला किया. पुलिस ने इस हमले का जिक्र अपनी प्राथमिकी में भी किया है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details