दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

दो बहनों से शादी करने वाला शख्स गिरफ्तार, जानिए क्या है माजरा - marrying

कर्नाटक के काेलार जिले में दो बहनों से शादी करने वाले एक व्यक्ति काे गिरफ्तार किया गया है. हालांकि, यह शादी दाेनाें बहनाें के माता-पिता की सहमति से हुई थी.

शादी
शादी

By

Published : May 17, 2021, 5:56 PM IST

कोलारा :कर्नाटक के काेलार में दो बहनों से शादी करने वाले शख्स को गिरफ्तार किया गया है. छोटी बहन वयस्क नहीं है, उसकी आयु 18 वर्ष से कम है. मामले में दूल्हे उमापति समेत सात लोगों पर केस दर्ज किया गया है.

कोलार जिले के मुलबागलु तालुक के वेगामादुगु गांव में सात मई को उमापति ने दो बहनों सुप्रिया और ललिता से शादी की थी. उनकी शादी की तस्वीरें और शादी के निमंत्रण का कार्ड सोशल मीडिया पर वायरल हो गया.

शादी के पीछे थी ये वजह

बता दें कि बड़ी बहन सुप्रिया बोल नहीं सकती और छोटी बहन ललिता नहीं सुन सकती. माता-पिता ने सोचा कि अगर एक की शादी हो जाती है तो दूसरी बेटी कैसे रहेगी.

इसलिए उनलाेगों ने एक ही व्यक्ति के साथ दाेनाें बेटियाें की शादी करने का फैसला किया. जिसे दूल्हे उमापति ने स्वीकार कर लिया.

बता दें कि मामले में जांच के आदेश दिए गए थे और अब पता चला कि छोटी बहन की उम्र 18 साल से कम है.

इसे भी पढ़ें :एक विवाह ऐसा भी, दो बहनों के साथ दूल्हे ने रचाई शादी

नांगली थाने में इस मामले में पति समेत सात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details