सहारनपुर: उत्तर प्रदेश जनपद सहारनपुर में पुलिस ने 15 साल से फरार चल रहे 25 हजार के इनामी को गिरफ्तार करने का दावा किया है. पकड़े गए अभियुक्त पर नाबालिग युवती को भगा कर शादी करने का आरोप है. इसका मुकदमा थाना देहात कोतवाली में पंजीकृत है. पुलिस ने पकड़े गए अभियुक्त के अपहरण, पॉक्सो एवं दुष्कर्म की धाराओं में जेल भेजा दिया. खास बात ये है कि अब अभियुक्त और युवती की दो बेटियां हैं. दोनों पति पत्नी मेहनत मजदूरी करके अपना जीवन गुजर बसर कर रहे थे. इस मामले में 15 साल पहले युवती के परिजनों ने मुकदमा दर्ज कराया था. इसके चलते पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया. इस मामले में एसपी सिटी अभिमन्यु मांगलिक ने कहा कि संदीप नाम बदलकर रह रहा था. वो राजमिस्त्री का काम करता था. 15 साल बाद पहचान होने पर उसकी गिरफ्तारी (man arrested for marrying minor after 15 years) हुई.
आपको बता दें कि साल 2007 में थाना कोतवाली देहात में रामधन पुत्र बाबूराम ने तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया था. इसमें गांव फिरोजपुर निवासी रामधन ने गांव के ही संदीप पुत्र मनिराम पर अपनी नाबालिग बेटी पिंकी को बहला फुसलाकर भगा ले जाने का आरोप लगाया था. उस वक्त पिंकी की उम्र 15 साल थी. तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज जांच पड़ताल शुरू की थी. पुलिस ने संदीप और पिंकी को ढूंढने के प्रयास किया, लेकिन उनका कोई सुराग नहीं लगा. पुलिस 15 साल तक पिंकी और संदीप को कोई सुराग नहीं ढूंढ पायी. इसके चलते ही पुलिस अधिकरियों ने संदीप पर 25 हजार के इनाम की घोषणा की.