लखनऊ :उत्तर प्रदेश पुलिस के विशेष कार्यबल (एसटीएफ) ने मुंबई में महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) के नेता एवं आरटीआई कार्यकर्ता जमील अहमद शेख की हत्या के आरोपी इरफान सोनू शेख मंसूरी उर्फ राजधनिया को शनिवार को लखनऊ से गिरफ्तार कर लिया.
मनसे नेता की महाराष्ट्र के ठाणे में 23 नवंबर 2020 को गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. एसटीएफ के एक अधिकारी ने बताया कि पुलिस को इस मामले में यह जानकारी मिली थी कि गोरखपुर जिले के गुलरिहा थाना क्षेत्र के खीरिया निवासी इरफान सोनू ने यह हत्या की थी.
एसटीएफ के अनुसार सोनू को मुखबिर की सूचना पर लखनऊ के झील चौराहे के पास से शनिवार को गिरफ्तार कर लिया गया.