दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

जीजा से बदला लेने का भूत था सवार, किया बेंगलुरू एयरपोर्ट पर बम होने का हॉक्स कॉल - एयरपोर्ट पर अफरातफरी

बेंगलुरू में रहने वाले शख्स ने अपने जीजा से बदला लेने के लिए अजीब हरकत की. उसने पुलिस को बेंगलुरू एयरपोर्ट पर बम होने की झूठी कॉल (hoax bomb threat) कर दी.

hoax bomb threat call
hoax bomb threat call

By

Published : May 20, 2022, 5:59 PM IST

बेंगलुरू : एक शख्स ने शुक्रवार सुबह पुलिस को जानकारी दी कि कर्नाटक के केंपा गौड़ा इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर बम धमाका होने वाला है. जब पुलिस ने यह जानकारी एयरपोर्ट अथॉरिटी से शेयर की तो अफसरों के हाथ-पांव फूल गए. सीआईएसएफ सुरक्षाकर्मी एयरपोर्ट पर डॉग स्क्वॉड के साथ चप्पा-चप्पा खंगालने लगे. टर्मिनल ऑफिस, सिक्युरिटी चेकिंग एरिया समेत एयरपोर्ट परिसर में हर संदिग्ध सामान की चेकिंग की गई. बम डिस्पोजल स्क्वॉड भी हरकत में आ गया. करीब एक घंटे तक एयरपोर्ट पर अफरातफरी मची रही. इस कारण यात्रियों को काफी परेशानी भी हुई.

इस बीच पुलिस कंट्रोल रूम में रेकॉर्डेड कॉल के आधार पर मामले की तफ्तीश शुरू कर दी. यह कॉल शुक्रवार सुबह 3:50 बजे आया था. पुलिस ने फोन की लोकेशन के आधार पर कॉल करने वाले को धर दबोचा. पुलिस के मुताबिक, गिरफ्तार किए गए आरोपी की पहचान सुभाष गुप्ता के तौर पर हुई, जो पश्चिम बंगाल का रहने वाला है. पूछताछ में जब पता चला कि उसने बम होने की झूठी सूचना दी थी, तब एयरपोर्ट पर सुरक्षाकर्मियों ने चैन की सांस ली.

पुलिस की पूछताछ में आरोपी ने बताया कि वह अपने पूर्व जीजा से बदला लेने के लिए ऐसा किया. दरअसल कुछ दिन पहले उसकी बहन और जीजा के बीच तलाक हो गया था. इस अलगाव के लिए वह अपने जीजा को कसूरवार मानता है, इसलिए कॉल करने के दौरान जब पुलिस ने उसका परिचय पूछा तो उसने खुद के बजाय अपने पूर्व जीजा का नाम बता दिया. मगर पुलिस जांच में उसकी यह चालाकी काम नहीं आई और वह पकड़ा गया.

(आईएएऩएस)

पढ़ें : Air India: बीच हवा में बंद हो गया फ्लाइट का इंजन, अटकी पैसेंजर्स की जान, हुई आपात लैंडिंग

ABOUT THE AUTHOR

...view details