मुजफ्फरपुरःबिहार के मुजफ्फरपुर में नित्यानंद राय पर हमला (Attack on Nityanand Rai in Muzaffarpur) करने के मामले में खुलासा हो गया है. पुलिस ने हमला करने वाले युवक को गिरफ्तार कर लिया है. हालांकि इस मामले में पुलिस के सामने एक नई बात सामने आई है. छानबीन में पता चला कि जो युवक ने हमला किया वह मानसिक रूप से विक्षिप्त है. आरोपी के परिजनों ने युवक के मानसिक रूप से बीमार होने का प्रमाण दिया है.
यह भी पढ़ेंःBihar News: केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय के काफिले पर हमला, दो गाड़ियों के टूटे शीशे!
युवक को हिरासत में लियाः बता दें कि केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय शनिवार की शाम जिले के देवरिया थाना क्षेत्र से होकर गुजर रहे थे. उसी दौरान सड़क पर एक मानसिक विक्षिप्त युवक डंडा और ईंट लेकर घूम रहा था. जैसे ही नित्यानंद राय का काफिला उक्त स्थल तक पहुंचा कि युवक को पुलिस एस्कॉर्ट गाड़ी के द्वारा साइड होने को इशारा दिया गया. मानसिक रूप से विक्षिप्त ने अपने हाथ का डंडा और ईंट काफिले के तरफ ही फेंक दिया. जिसके बाद सुरक्षा गार्ड द्वारा आनन-फानन में गाड़ी रोक कर उक्त युवक को हिरासत में लिया गया.
'हमले की खबर का खंडन': घटना के बाद इसकी सूचना स्थानीय थाने को दी गई. इसके बाद कथित तौर पर कई मीडिया में यह खबरें आने लगी कि केंद्रीय गृह राज्य मंत्री के काफिले पर हमला हो गया. जिसके बाद पूरे मामले का खंडन जिले के एसएसपी राकेश कुमार के द्वारा किया गया. पुलिस ने खंडन करते हुए कहा कि पुलिस और सुरक्षा बल के द्वारा मानसिक विक्षिप्त युवक को त्वरित कार्रवाई करते हुए उसे हटा दिया गया. इसके उपरांत केंद्रीय मंत्री का काफिला सुरक्षित अपने गंतव्य को रवाना हो गया.
मानसिक रूप से विक्षिप्त है युवकः किसी भी प्रकार से गाड़ी को क्षति नहीं पहुंचा है ना ही अन्य किसी भी प्रकार की कोई क्षति हुई है. हमले की खबर पूरी तरह से भ्रामक और निराधार है. मानसिक विक्षिप्त की पहचान जिले के देवरिया थाना क्षेत्र के ही लखनौरी निवासी अमित वर्मा के रूप में हुई है. पुलिस ने हिरासत में लेने के बाद जांच पड़ताल की. परिवार के सदस्यों ने बताया कि उक्त युवक का इलाज कराया जा रहा है. कई सर्टिफिकेट भी दिखाएं. गांव वाले भी यह बता रहे हैं कि लड़का मानसिक रूप से ठीक नहीं है. तरह-तरह की हरकत करते रहता है.