दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

कर्नाटक में महिला वकील को थप्पड़ और लात मारने वाला गिरफ्तार

बागलकोट विश्वविद्यालय के एक व्यापारी और फोटोग्राफर महंतेश ने संपत्ति विवाद को लेकर महिला के साथ मारपीट की. हमले के बाद पीड़िता संगीता सिकेरी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

महिला वकील को थप्पड़ और लात मारने वाला गिरफ्तार
महिला वकील को थप्पड़ और लात मारने वाला गिरफ्तार

By

Published : May 16, 2022, 1:31 PM IST

Updated : May 16, 2022, 5:42 PM IST

बेंगलुरु:कर्नाटक पुलिस ने बागलकोट जिले में एक महिला वकील पर क्रूर हमले के मामले में आरोपी महंतेश चोलचागुड्डा को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी. हमले की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, जिसमें आरोपी को लात मारते, थप्पड़ मारते और वकील को पीटते हुए देखा जा सकता है.

बायोकॉन की प्रमुख किरण मजूमदार-शॉ ने भी सोशल मीडिया के जरिए इस घटना पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि इस तरह के घिनौने व्यवहार के लिए व्यक्ति को गिरफ्तार किया जाना चाहिए. उन्होंने वीडियो शेयर करते हुए कहा, वह एक सभ्य इंसान नहीं एक जानवर है. वहीं, वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने आरोपी 40 वर्षीय महंतेश चोलचागुड्डा को गिरफ्तार कर लिया है.

महिला वकील को थप्पड़ मारने का वीडियो

पुलिस के अनुसार बागलकोट विश्वविद्यालय के एक व्यापारी और फोटोग्राफर महंतेश ने संपत्ति विवाद को लेकर महिला के साथ मारपीट की. हमले के बाद पीड़िता संगीता सिकेरी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. एडवोकेट संगीता ने समझाया कि उसके चाचा ने उसे या उसके परिवार को बताए बिना वह घर बेच दिया था जिसमें वे रह रहे हैं. मामला अदालत में था और संपत्ति का खरीदार उन्हें घर खाली करने के लिए मजबूर कर रहा था.

पढ़ें:कर्नाटक: बगलकोट में वकील और उनके पति पर हमला

इस बीच, बागलकोट में अधिवक्ताओं ने आरोपियों की ओर से पेश नहीं होने का फैसला किया और सोमवार को धरने की योजना बना रहे थे. आगे की जांच जारी है.

आईएएनएस

Last Updated : May 16, 2022, 5:42 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details