मुंबई : मुंबई पुलिस ने चूनाभट्टी थाना क्षेत्र में नाबालिग लड़की से कथित तौर पर छेड़छाड़ करने के आरोप में 26 वर्षीय एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने सोमवार को बताया कि आईपीसी की धारा 354 और पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है. चूनाभट्टी पुलिस के एक अधिकारी ने कहा कि 13 वर्षीय पीड़िता के माता-पिता के दूर रहने पर वह उसके घर में घुस गया और उसे अनुचित तरीके से छुआ और उसके साथ मारपीट की.
मुंबई में नाबालिग लड़की से छेड़छाड़ के आरोप में व्यक्ति गिरफ्तार
मुंबई पुलिस ने नाबालिग लड़की से कथित तौर पर छेड़छाड़ करने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है.
मुंबई पुलिस
पुलिस अधिकारी ने बताया कि पीड़ित लड़की और आरोपी एक ही इलाके में रहते हैं. किशोरी ने आपबीती अपने माता-पिता को बताई, इसके बाद परिजनों ने शिकायत दर्ज कराई. आरोपी को रविवार को गिरफ्तार कर लिया गया.
उन्होंने कहा कि आरोपी पर भारतीय दंड संहिता की धारा 354, 452 और 506 के अलावा यौन अपराधों से बच्चों का संरक्षण (POCSO) अधिनियम की धारा 8 के तहत मामला दर्ज किया गया है. (इनपुट-पीटीआई)
Last Updated : Nov 21, 2022, 11:07 PM IST