लखनऊ :इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच में एक मामले की वर्चुअल सुनवाई के दौरान अजीब स्थिति पैदा हो गई. वीडियो कॉफ्रेंसिंग के जरिये हो रही सुनवाई में स्क्रीन पर वकील के साथ बिना शर्ट के एक नंगे शरीर का आदमी दिखने लगा. न्यायालय ने इस पर सख्त नाराजगी जाहिर की. हालांकि वकील द्वारा माफी मांगने के बाद न्यायालय ने उन्हें चेतावनी दी कि दोबारा ऐसी लापरवाही हुई तो उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.
यह वाक्या न्यायमूर्ति जसप्रीत सिंह की एकल पीठ के समक्ष एक द्वितीय अपील मामले की सुनवाई के दौरान हुआ. मामले की वीडियो कॉफ्रेंसिंग के जरिए सुनवाई के दौरान प्रतिवादी पक्ष के अधिवक्ता उदय भान पांडेय के साथ एक व्यक्ति नंगे शरीर व बिना शर्ट के दिख रहा था. न्यायालय के निर्देश पर अधिवक्ता को तत्काल डिस्कनेक्ट हो जाने के लिए कहा गया. बावजूद इसके वह सुनवाई में बने रहे.