नई दिल्ली :सुप्रीम कोर्ट के गेट संख्या डी के बाहर सोमवार दोपहर एक महिला एवं पुरुष ने खुद को जलाने का प्रयास किया. हालांकि आसपास मौजूद सुरक्षाकर्मियों ने तुरंत आग को बुझाया और दोनों को उपचार के लिए राम मनोहर लोहिया अस्पताल में पहुंचाया. फिलहाल दोनों का उपचार किया जा रहा है और पुलिस पूरे मामले को लेकर छानबीन कर रही है.
सुप्रीम कोर्ट के बाहर एक महिला-पुरुष ने की आत्मदाह की कोशिश - सुप्रीम कोर्ट के गेट संख्या डी
सुप्रीम कोर्ट के गेट संख्या डी के बाहर सोमवार दोपहर एक महिला एवं पुरुष ने खुद को जलाने का प्रयास किया. हालांकि, आसपास मौजूद सुरक्षाकर्मियों ने तुरंत आग को बुझाया और दोनों को उपचार के लिए राम मनोहर लोहिया अस्पताल में पहुंचाया. फिलहाल दोनों का उपचार किया जा रहा है और पुलिस पूरे मामले को लेकर छानबीन कर रही है.
सुप्रीम कोर्ट
पढ़ें :Pegasus issue : केंद्र ने SC में कहा-याचिकाएं अनुमान पर आधारित फिर भी जांच के लिए बनाएंगे कमेटी
जानकारी के अनुसार दोपहर के समय एक महिला और पुरुष सुप्रीम कोर्ट के गेट पर पहुंचे. यहां पर उन्होंने अपने ऊपर कोई ज्वलनशील पदार्थ डालकर खुद को आग के हवाले कर दिया. यह देखकर तुरंत सुरक्षाकर्मी उधर की तरफ दौड़े और आग को बुझाया. फिलहाल दोनों की पहचान नहीं हो सकी है. पुलिस उनके बारे में जानकारी जुटाने की कोशिश कर रही है.
Last Updated : Aug 16, 2021, 2:32 PM IST