सांगली : जिले में एक अनोखा मामला सामने आया है. यहां एक व्यक्ति ने अपने छोटे भाई को अपना बेटा देकर उसकी बेटी गोद ली है. ये घटना सांगली के जाट तालुका के शेगांव में हुई है.
बड़े भाई ने अपने छोटे भाई की बेटी को गोद लिया है. बदले में अपना बेटा उसे दिया है. इसके साथ ही गांव में कन्या नामकरण संस्कार धूमधाम से मनाया गया. अब इस अनोखे गोद लेने के मामले की चर्चा पूरे जिले में शुरू हो गई है.
बिरुदेव सुखदेव माने और उनके छोटे भाई अप्पासो सुखदेव माने परिवार में अपने माता-पिता के साथ रहते हैं. बिरुदेव माने का एक बेटा और सुखदेव माने की एक बेटी थी. हाल ही में परिवार में दो और बच्चों ने परिवार में जन्म लिया, जिसमें बड़े भाई बिरुदेव माने की पत्नी को फिर एक पुत्र हुआ और छोटे भाई अप्पासो माने की पत्नी को एक और पुत्री हुई. इस पर दोनों भाइयों ने फैसला किया कि वह एक-दूसरे के बच्चे अपनाएंगे.
कार्यक्रम में पूरे गांव को बुलाया :बिरुदेव सुखदेव माने और उनके छोटे भाई अप्पासो सुखदेव माने ने तय किया कि वह बच्चों का नामकरण भी धूमधाम से करेंगे. हाल ही में दोनों भाइयों ने नामकरण आयोजित किया जिसमें गांव के सभी लोगों को आमंत्रित किया गया था. छोटे भाई ने अपनी 2 महीने की बेटी अन्विता को बड़े भाई को और बड़े भाई ने अपने 2 साल के बेटे आरुष को छोटे भाई को गोद दिया. इस फैसले के बाद अब दोनों एक बेटा और एक बेटी के पिता हो गए हैं. इस पूरे मामले की चर्चा क्षेत्र के गांवों में जोरशोर से हो रही है.
पढ़ें- तेलंगाना: अनाथ बच्चे को अमेरिकी दंपति ने लिया गोद