दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

दिल्ली रवाना होने से पहले सोमवार को मंत्रियों से मुलाकात करेंगी ममता बनर्जी - सोमवार को मंत्रियों से मुलाकात करेंगी

राष्ट्रीय राजधानी जाने से पहले पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (West Bengal Chief Minister Mamata Banerjee) ने सोमवार को मंत्रिमंडल की विशेष बैठक बुलायी है.

ममता बनर्जी
ममता बनर्जी

By

Published : Jul 25, 2021, 5:22 AM IST

कोलकाता : दिल्ली के लिए रवाना होने से पहले पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (West Bengal Chief Minister Mamata Banerjee) ने सोमवार को मंत्रिमंडल की विशेष बैठक बुलायी है. सरकार के सूत्रों ने शनिवार को यह जानकारी दी. आधिकारिक सूत्रों के अनुसार, मंत्रिमंडल की इस विशेष बैठक को बुलाए जाने का कारण अभी स्पष्ट नहीं है क्योंकि पिछली बैठक बृहस्पतिवार को ही हुई थी.

एक अधिकारी ने बताया, 'मंत्रिमंडल की विशेष बैठक को बुलाने के पीछे का कारण स्पष्ट नहीं है. किसी विशेष मुद्दे पर चर्चा हो सकती है. मंत्रियों को बैठक के बारे में सूचित कर दिया गया है. कैबिनेट बैठक के बाद मुख्यमंत्री दिल्ली के लिए रवाना होंगी.' संपर्क करने पर राज्य मंत्रिमंडल के एक वरिष्ठ मंत्री ने कहा कि 'हमारे जैसे मंत्रियों को भी यह नहीं बताया गया है कि कैबिनेट की ऐसी विशेष बैठक क्यों बुलाई गई.'

ये भी पढ़ें - ममता ने मोदी सरकार को सत्ता से बेदखल करने के लिए विपक्षी एकता का आह्वान किया

उन्होंने कहा, 'हमें इसके बारे में (बैठक) आज ही देर शाम पता चला. मुझे लगता है कि कुछ महत्त्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा हो सकती है, जिसके बारे में मुख्यमंत्री मंत्रिमंडल को जानकारी देना चाहती हैं. बनर्जी सोमवार शाम नई दिल्ली के लिए रवाना होने वाली हैं और 29 जुलाई तक वहां रहेंगी. उनके 28 जुलाई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलने का कार्यक्रम है. वह अपनी यात्रा के दौरान कई विपक्षी नेताओं से भी मिल सकती हैं.

(पीटीआई-भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details