कोलकाता : दिल्ली के लिए रवाना होने से पहले पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (West Bengal Chief Minister Mamata Banerjee) ने सोमवार को मंत्रिमंडल की विशेष बैठक बुलायी है. सरकार के सूत्रों ने शनिवार को यह जानकारी दी. आधिकारिक सूत्रों के अनुसार, मंत्रिमंडल की इस विशेष बैठक को बुलाए जाने का कारण अभी स्पष्ट नहीं है क्योंकि पिछली बैठक बृहस्पतिवार को ही हुई थी.
एक अधिकारी ने बताया, 'मंत्रिमंडल की विशेष बैठक को बुलाने के पीछे का कारण स्पष्ट नहीं है. किसी विशेष मुद्दे पर चर्चा हो सकती है. मंत्रियों को बैठक के बारे में सूचित कर दिया गया है. कैबिनेट बैठक के बाद मुख्यमंत्री दिल्ली के लिए रवाना होंगी.' संपर्क करने पर राज्य मंत्रिमंडल के एक वरिष्ठ मंत्री ने कहा कि 'हमारे जैसे मंत्रियों को भी यह नहीं बताया गया है कि कैबिनेट की ऐसी विशेष बैठक क्यों बुलाई गई.'