दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

ममता बनर्जी का गोवा दौरा आज से, छोटे दलों से गठबंधन पर चर्चा संभव - ममता बनर्जी

तृणमूल कांग्रेस ने फरवरी 2022 में होने वाला विधानसभा चुनाव लड़ने का फैसला लिया है. जिसके मद्देनजर पार्टी प्रमुख ममता बनर्जी का यह दौरा काफी अहम माना जा रहा है.

ममता बनर्जी का गोवा दौरा
ममता बनर्जी का गोवा दौरा

By

Published : Oct 28, 2021, 7:24 AM IST

पणजी :पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री औरतृणमूल कांग्रेस (TMC) अध्यक्ष ममता बनर्जी आज तीन दिवसीय यात्रा पर गोवा पहुंचेंगी. टीएमसी प्रमुख देर शाम पणजी पहुंचेगी.

पार्टी के प्रवक्ता ने बुधवार को बताया कि गोवा में बनर्जी की यह पहली यात्रा है. तृणमूल कांग्रेस ने फरवरी 2022 में होने वाला विधानसभा चुनाव लड़ने का फैसला लिया है.

प्रवक्ता ने कहा, अपने दौरे के दौरान बनर्जी बुद्धिजीवियों, चिंतकों, पेशेवरों और अन्य लोगों से मुलाकात करेंगी.

उन्होंने बताया कि पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री 28 अक्टूबर को शाम साढ़े पांच बजे गोवा पहुंचेंगी और 30 अक्टूबर की सुबह गोवा से रवाना होंगी.

टीएमसी के सूत्रों ने बताया कि गोवा यात्रा के दौरान ममता बनर्जी गठबंधन के लिए छोटे दलों के नेताओं से मुलाकात कर सकती हैं. साथ ही वह उन्हें पार्टी में शामिल होने के लिए आमंत्रित भी कर सकती हैं.

सूत्रों के मुताबिक, ममता बनर्जी की गोवा यात्रा के दौरान अभिनेत्री वर्षा उसगांवकर, लकी अली और नफीसा अली जैसे बॉलीवुड सितारे टीएमसी का दामन थाम सकते हैं.

यह भी पढ़ें- गोवा विधानसभा चुनाव : ममता के दौरे से पहले 300 लोग टीएमसी में शामिल

ABOUT THE AUTHOR

...view details