कोलकाता/पटना: पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव 2021 को लेकर सभी पार्टियां जोर आजमाइश में जुटी है. इसी कड़ी में राजदनेता तेजस्वी यादव ने सोमवार को बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से मुलाकात की. राज्य सचिवालय नवान्न भवन में मुलाकात के बाद ममता बनर्जी ने बड़ा बयान दिया. पश्चिम बंगाल की सीएम और तृणमूल कांग्रेस अध्यक्ष ममता बनर्जी ने कहा कि बिहार में ज्यादा दिनों तक नीतीश नीत एनडीए की सरकार नहीं चलेगी. जल्द ही तेजस्वी यादव बिहार के मुख्यमंत्री बनेंगे.
'आज या कल बिहार में तेजस्वी यादव की सरकार बनेगी'
नवान्न के बाहर संवाददाताओं को संबोधित करते हुए ममता बनर्जी ने कहा कि तेजस्वीयादव एक युवा नेता हैं और बिहार में बहुत अच्छा काम किया है. बिहार विधानसभा चुनाव में महागठबंधन की जीत होनी थी, लेकिन षडयंत्र करके उन्हें हराया गया. मुझे विश्वास है कि आज या कल बिहार में तेजस्वी यादव की सरकार बनेगी.
'लालू यादव मेरे पिता तुल्य'
तेजस्वी से मुलाकात पर ममता बनर्जी ने आगे कहा कि लालू यादव स्वस्थ हो जाएं यही मेरी कामना है. वो मेरे सीनियर हैं. मेरे पिता तुल्य हैं. मानसिक रूप से जिस प्रकार लालू यादव को प्रताड़ित किया जा रहा है वह सही नहीं है. जान बूझकर लालू यादव को जेल से बाहर नहीं आने दिया गया, क्योंकि उन्हें पता था कि लालू यादव बाहर आएंगे तो बीजेपी को कुछ नहीं मिलेगा.
पढ़ें -पश्चिम बंगाल में आरजेडी ममता के साथ, भाजपा को रोकना एकमात्र लक्ष्य : तेजस्वी
ममता ने बीजेपी को दिया संदेश
बंगाल की मुख्यमंत्री ने कहा कि तेजस्वी यादव और उनके नेता यहां आए इसके लिए मैं आभारी हूं. जिस प्रकार से इनलोगों ने कहा 'मैं लड़ रहीं हूं तो तेजस्वी भाई लड़ रहे हैं. अगर तेजस्वी लड़ रहे हैं तो मैं लड़ रही हूं' यही संदेश बीजेपी को जाना चाहिए. आप चाहे जिनती भी कोशिश कर लीजिए बिहार में भी आपकी सरकार नहीं टिकेगी, और बंगाल में भी कोई सीट नहीं मिलने वाली क्योंकि आप में ना सभ्यता है, ना संस्कृति है, ना है भाषा के ऊपर चर्चा. आप कहा था कि बिहार में इतने लोगों को नौकरी दी जाएगी पर सच्चाई यह है कि लॉकडाउन के दौरान बिहार के मजदूर पैदल आए. उसकी किसी ने खबर नहीं ली.