कोलकाता :पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि उनकी सरकार ने राशन डीलर के लिए कमीशन 75 रुपये से बढ़ाकर 150 रुपये प्रति क्विंटल करने का फैसला किया है. मुख्यमंत्री ने कहा कि दुआरे राशन योजना से राज्य के 10 करोड़ लोगों को मदद मिलेगी.
ममता ने कहा कि मैं सभी राशन डीलर से अनुरोध करूंगी कि इसे सफल बनाएं. अब से राज्य में 10 करोड़ से अधिक लोगों को हर महीने एक निश्चित दिन उनके दरवाजे पर राशन मिलेगा. प्रत्येक डीलर को कम से कम दो लोगों को नियुक्त करने की अनुमति होगी जो उन्हें राशन पहुंचाने में मदद करेंगे.
मुख्यमंत्री ने कहा कि उन्हें (डीलर द्वारा नियुक्त लोगों को) 10 हजार रुपये प्रतिमाह वेतन मिलेगा. सरकार 5000 रुपये का भुगतान करेगी और बाकी का भुगतान डीलर द्वारा किया जाएगा. तो 21 000 डीलरों के लिए 42000 नौकरियां सृजित होंगी. स्थानीय युवाओं को भी फायदा होगा.
मुख्यमंत्री ने कहा कि इसके लिए सरकार को 160 करोड़ रुपये खर्च करने होंगे. उन्होंने कहा कि सरकार इस तरह से लोगों तक राशन पहुंचाने की व्यवस्था को लेकर वाहन खरीदने के लिए लगभग 21000 राशन डीलर को एक-एक लाख रुपये की वित्तीय सहायता प्रदान करेगी.