दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Bengal Election Violence: ममता बनर्जी ने कहा- राम, श्याम और वाम ने फैलाई हिंसा - पश्चिम बंगाल पंचायत चुनाव 2023

वोटों की गिनती जारी है और फिलहाल तृणमूल कांग्रेस वोटों की गिनती में आगे दिखाई दे रही है. लेकिन पश्चिम बंगाल पंचायत चुनाव नतीजों से ज्यादा हिंसा के कारण चर्चा में है. इसी बीच ममता बनर्जी ने कहा है कि यह हिंसा किसी और ने नहीं बल्कि राम, श्याम और वाम ने फैलाई है.

West Bengal Chief Minister Mamata Banerjee
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी

By

Published : Jul 12, 2023, 8:28 PM IST

कोलकाता: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बुधवार को कहा कि राज्य में पंचायत चुनाव के दौरान हिंसा की "छिटपुट" घटनाओं में लोगों की मौत होने से वह दुखी हैं. उन्होंने एक साथ भाजपा, कांग्रेस और सीपीआईएम पर हमला बोला है और कहा है कि राम, श्याम और वाम ने यह हिंसा फैलाई है. बनर्जी ने कहा कि हिंसा के पीछे जो लोग हैं, उनके खिलाफ कार्रवाई करने के लिए उनकी सरकार ने पुलिस को खुली छूट दे दी है. उन्होंने कहा, "पंचायत चुनाव के दौरान हिंसा की छिटपुट घटनाओं में लोगों की मौत होने से मैं दुखी हूं. चुनाव 71,000 बूथ पर हुए, लेकिन हिंसा की घटनाएं 60 से कम बूथ पर हुईं.’’

पंचायत चुनाव पर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि पंचायत चुनाव खत्म हो गए हैं. यह चुनाव बैलेट बॉक्स के द्वारा होते हैं, यहां जो प्रीसाइडिंग ऑफिसर-काउंटिंग एजेंट होते हैं इन्हें पहले से ट्रेनिंग दी जाती है लेकिन इसके लिए भी हम ज़िम्मेदार हैं विपक्ष नहीं? तृणमूल कांग्रेस के कई सीटों पर मतदान नहीं हो पाए लेकिन इसके लिए हमने हमारे कार्यकर्ताओं-नेताओं को किसी प्रकार का विरोध या प्रदर्शन नहीं करने के निर्देश दिए. विधानसभा के चुनाव सेंट्रल फोर्स की निगरानी में हुए थे. यह चुनाव भी सेंट्रल फोर्स की निगरानी में हुए.

मुख्यमंत्री ने दावा किया कि आठ जून को चुनाव की तारीख की घोषणा के बाद से चुनाव संबंधी हिंसा में 19 लोग मारे गए, जिनमें ज्यादातर उनकी पार्टी तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के थे. हालांकि, पुलिस सूत्रों ने मरने वालों की संख्या 37 बताई है. उन्होंने राज्य सचिवालय 'नबन्ना' में संवाददाताओं से कहा, ‘‘हिंसा के पीछे जो लोग हैं उनके खिलाफ कार्रवाई करने के लिए मैं पुलिस को खुली छूट दे रही हूं.’’ बनर्जी ने चुनाव के बाद शांति एवं सद्भाव की अपील भी की.

आपको बता दें कि पंचायत चुनाव के दौरान हुई हिंसा में 18 लोगों की मौत हो गई थी. शनिवार को त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए 61,000 से अधिक मतदान केंद्रों पर हुए मतदान के दौरान व्यापक हिंसा हुई. हिंसा के दौरान कई स्थानों पर मतपेटियां लूट ली गईं, इनमें आग लगा दी गई या तालाबों में फेंक दी गईं. पश्चिम बंगाल में 19 जिलों के उन करीब 700 मतदान केंद्रों (बूथ) पर पंचायत चुनाव के लिए सोमवार को पुनर्मतदान हुआ, जहां मतदान अमान्य घोषित कर दिया गया था.

पंचायत चुनाव के लिए वोटों की गिनती मंगलवार सुबह से जारी है. पंचायत चुनाव में तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) को एक बार फिर बड़ी सफलता मिलती दिख रही है. हालांकि, अभी भी अंतिम परिणाम नहीं आये हैं. मतगणना के बारे में बता दें कि बुधवार सुबह 6 बजे तक कुल 9730 पंचायत समितियों में से 7154 के नतीजे घोषित हो चुके हैं. इनमें तृणमूल को 5998 सीटें मिलीं हैं.टीएमसी के मुकाबले में बीजेपी को 706, लेफ्ट को 142, कांग्रेस को 143 और अन्य को 265 सीटें मिलीं हैं.

चुनाव आयोग के सूत्रों के मुताबिक, सुबह 6 बजे तक कुल 63229 ग्राम पंचायतों में से 59637 निर्वाचन क्षेत्रों के नतीजे घोषित किए जा चुके हैं. इसमें से त्रिमूल को 42097 ग्राम पंचायतों में सफलता मिली है. इसके अलावा भाजपा को 9223, लेफ्ट को 3021, कांग्रेस को 2403 और अन्य को 2866 सीटें मिलीं.

यह भी पढ़ें:

ABOUT THE AUTHOR

...view details