कोलकाता:पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बुधवार को भाजपा नीत केंद्र सरकार पर आरोप लगाया है. उनका कहना है कि अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव से पहले भाजपा सभी विपक्षी नेताओं को गिरफ्तार करने की साजिश रच रही है. उन्होंने कहा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने दो नवंबर को आबकारी नीति से जुड़े कथित धन शोधन मामले में पूछताछ के लिए बुलाया है. इसके साथ ही कई और नेताओं को भी नोटिस दिए गए हैं. बनर्जी ने दावा किया कि विपक्षी दलों के सांसदों के फोन हैक किए जा रहे हैं.
तृणमूल कांग्रेस प्रमुख का आरोप भाजपा रच रही साजिश
तृणमूल कांग्रेस प्रमुख बनर्जी ने केंद्र से पश्चिम बंगाल के लिए मनरेगा की रकम जारी करने की मांग दोहराते हुए उनकी पार्टी द्वारा निर्धारित एक नवंबर की समय सीमा को 16 नवंबर तक बढ़ा दिया है. बनर्जी ने राज्य सचिवालय में संवाददाताओं से कहा कि अगले साल के चुनाव से पहले, वे (भाजपा) सभी विपक्षी दलों की आवाज दबाने की कोशिश कर रहे हैं. चुनाव से पहले सभी विपक्षी नेताओं को गिरफ्तार करने की योजना बना रहे हैं ताकि वे (विपक्षी नेताओं से) खाली देश में अपने लिए वोट कर सकें. वे एक साजिश रच रहे हैं.