दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दामों के खिलाफ 'दीदी' की स्कूटी यात्रा

तेल के बढ़ते दामों के विरोध में आज ममता बनर्जी हाजरा से नाबन्ना तक इलेक्ट्रिक स्कूटी से सफर किया. इलेक्ट्रिक स्कूटी से ममता की यात्रा केंद्र सरकार पर तंज की तरह है. इस तरह का फैसला लेकर ममता बनर्जी ने सभी को हैरान कर दिया है.

पश्चिम बंगाल
पश्चिम बंगाल

By

Published : Feb 25, 2021, 12:12 PM IST

Updated : Feb 25, 2021, 2:16 PM IST

कोलकाता :पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने पेट्रोल-डीजल के दामों में वृद्धि के खिलाफ बृहस्पतिवार को आनोखे तरीके से विरोध दर्ज कराया. वह इलेक्ट्रिक स्कूटर पर बैठकर राज्य सचिवालय 'नाबन्ना' पहुंचीं. स्कूटर राज्य सरकार में मंत्री एवं कोलकाता के महापौर फिरहाद हकीम चला रहे थे.

स्कूटी पर सवार ममता ने किया तेल की बढ़ती कीमतों का विरोध

पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों पर विपक्ष केंद्र पर हमलावर हो गया. जहां हर राज्य में विपक्ष तेल की बढ़ती कीमतों पर विरोध कर रहा है. वहीं, पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने अभूतपूर्व ढंग से विरोध प्रदर्शन किया. तेल के बढ़ते दामों के विरोध में आज ममता बनर्जी हाजरा से नबन्ना इलेक्ट्रिक स्कूटी से सफर किया. तेल के दामों के विरोध के लिए ममता बनर्जी इलेक्ट्रिक स्कूटी का इस्तेमाल किया.

पढ़ें :सीमा पर पेट्रोल- डीजल की तस्करी जोरों पर, नेपाल में डीजल 22 रुपये सस्ता

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी तेल की बढ़ती कीमतों के विरोध में आज (गुरुवार) करीब 11 बजे कालीघाट स्थित अपने आवास से रवाना हुई. इलेक्ट्रिक स्कूटी पर सवार ममता विरोध में हाजरा से नबन्ना तक यात्रा कर रही है. बता दें कि राज्य के शहरी विकास मामलों के मंत्री फिरहाद हकीम स्कूटी चला रहे थे और ममता बनर्जी उनके पीछे बैठी हुई थीं.

स्कूटर पर सवार ममता बनर्जी ने गले में तख्ती टांग रखी थी, जिस पर ईंधन के दाम में वृद्धि के खिलाफ नारे लिखे थे. ममता बनर्जी ने हाजरा मोड़ से राज्य सचिवालय के बीच पांच किलोमीटर का सफर स्कूटर पर तय किया और इस दौरान सड़क के दोनों ओर लोग खड़े होकर मुख्यमंत्री का अभिभावदन करते नजर आए.

बताया जा रहा है कि ममता के इस विरोध में उनकी स्कूटी के अलावा लगभग 16 से 17 इलेक्ट्रिक स्कूटी सवार भी इस प्रदर्शन का हिस्सा बने. वहीं इस अलग विरोध के चलते ममता बनर्जी ने सभी को हैरान कर दिया है.

Last Updated : Feb 25, 2021, 2:16 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details